RR vs RCB: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से ये खूंखार खिलाड़ी हुआ बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB: राजस्थान रॉयलस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है। जयपुर के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। संजू सैमसन की टीम अब तक हार से अनजान है, वहीं बोल्ड आर्मी जीत के लिए तरसती नजर आ रही है। लिहाजा, इस मैच (RR vs RCB) को जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी अपनी हालत में सुधार करने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसमें जीत RR की हुई और संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

RR vs RCB: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

  • आईपीएल के 17वें संस्करण का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसका गवाह जयपुर का सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। शाम साढ़े सात बजे मुकाबला शुरू होगा।
  • लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसमें जीत राजस्थान रॉयल्स/रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हुई। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
  • मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 अंक तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है, जबकि राजस्थान रॉयल्स का दूसरे स्थान पर काबिज है। शानदार प्रदर्शन के चलते टीम शीर्ष क्रम में जगह बना पाई है।

RR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • RR vs RCB मैच से पहले नजर डाली जाए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर तो दोनों टीमों का 30 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की 15 मुकाबलों में जीत हुई, जबकि राजस्थान रॉयल्स 12 मैच ही अपने नाम कर सकी। जबकि तीन मैच के कोई नतीजे नहीं सके।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 में आरसीबी के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने टीम को खासा निराश किया है। विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्ले से रन नहीं निकले। वहीं, तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं।

RR vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 बदलाव किया है। जिसके तहत सौरव चौहान को डेब्यू करने का मौका दिया गया है और अनुज रावत को बाहर होना पड़ा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग-XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB IPL 2024