RR vs RCB: आज यानी शुक्रवार की रात को आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महा मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रण दिया था।
जहां आरसीबी सिर्फ 157 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, लिहाजा रॉयल्स को 158 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
रजत पाटीदार की फिफ्टी की बदौलत RCB ने 157 बनाए
RR vs RCB मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बिल्कुल निराशाजनक रही थी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 7 रनों का योगदान देकर आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार के बीच 70 रनों की अहम साझेदारी हुई, लेकिन इस दौरान फाफ बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 25 का योगदान दिया और 79 के संयुक्त स्कोर पर आउट हुए।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल आतिशी रूप में खेलने के चलते अपना विकेट गंवा बैठे। तब तक रजत पतिदार अपने अर्धशतक तक पहुंच चुके थे। ऐसे में रजत से एक और बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वे भी 16वें ओवर में 58 रन बनाकर आउट हुए। अंत के ओवर में दिनेश कार्तिक भी बिना कुछ कमाल किए आउट हुए। गिरते पड़ते आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
RR vs RCB: मैकोय-कृष्णा ने गेंदबाजी से बरपाया कहर
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बल्लेबाजों के खिलाफ हल्ला बोलने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। शानदार लय में चल रहे बल्लेबाजी क्रम के आगे संजू सैमसन की टीम के गेंदबाजो ने शानदार मुजायरा किया है। जिसमें सबसे अहम भूमिका प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकोय की रही है। इन दोनो गेंदबाजों ने क्रमश: 22 और 23 रन देकर 3-3विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन ने भी 1-1 बल्लेबाज को चलता किया था।
जोस बटलर की शतकीय पारी ने RR को दिलाई जीत
वहीं 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। खासकर यशस्वी जायसवाला ने पारी के पहले ही ओवर में अपने खेलने का अंदाज बयां करते हुए 16 रन जड़ दिए। इसके बाद दूसरे छोर पर जोस बटलर (Joss Buttler) ने भी अपने हाथ खोले और पूरी तरह बैंगलोर पर दबाव बनाते हुए हल्ला बोल दिया। पावरप्ले के भीतर ही रॉयल्स ने 67 रन बना लिए थे। हालांकि इस बीच जायसवाल 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए थे।
लेकिन उनके साथी जोस बटलर ने क्रीज पर जमने के बाद बैंगलोर के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने भी 23 रनों का अहम योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजो के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। 113 के संयुक्त स्कोर पर संजू के रूप में राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। लेकिन जोस बटलर ने अंत तक टिक कर 60 गेंदों में 106 रन जड़कर रॉयल्स को जीत दिलाई और आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश करवाया।