प्लेऑफ़ की जंग के लिए आमने सामने होगी राजस्थान-बैंगलोर, संजू सैमसन इस प्लेइंग-XI के साथ तोड़ सकते हैं विराट का सपना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB: प्लेऑफ़ की जंग के लिए आमने सामने होगी राजस्थान-बैंगलोर, संजू इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

RR vs RCB: ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स का कारवां सवाई मान सिंह पहुंच चुका है। 14 मई को अपने होम ग्राउंड पर संजू सैमसन की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने वाली है। रविवार को दोनों टीमों के बीच मौजूदा आईपीएल सीजन का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आरआर बोल्ड आर्मी पर हावी होना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि RR vs RCB मुकाबले में राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

RR vs RCB: ऐसे हो सकती है सलामी जोड़ी

RR vs RCB: yashasvi jaiswal ipl ipl rr (6)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने के लिए धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आएंगे। आईपीएल 2023 में उनका बल्ला विपक्षी टीम पर जमकर गरज रहा है। धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने आरआर को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। 12 मुकाबलों में उन्होंने 575 रन बनाए हैं। जिसमें में एक शतक भी शामिल है। इस मैच में यशस्वी के जोड़ीदार जोस बटलर होंगे। पिछले भिड़ंत वह कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन उनके बल्ले के जोर से हर कोई वाकिफ है। इस सीजन वह 392 रन बंबाए बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

RR की प्लेइंग-XI में इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

RR IPL 4

राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन, जो रूट और शिमरोन हेटमायर आ सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले मैच में संजू ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपने खाते में 48 रन दर्ज किए थे। उन्होंने 12 मुकाबलों में 356 रन बनाए हैं।

हालांकि, जो रूट को अब तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है। जबकि शिमरोन हेटमायर ने 11 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए हैं। वह आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान ध्रुव जूरेल और रविचंद्रन अश्विन को भेज सकते हैं।

गेंदबाजी कर सकते हैं ये खिलाड़ी

RR IPL

आखिरी में बात करें राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और केएम आसिफ का नाम शामिल हो सकता है। पिछले मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि, युज़वेंद्र ने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया था।

उन्होंने चार अहम विकेट हासिल की थी। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए है। यूज़ी के अलावा ट्रेंट, अश्विन, संदीप और आसिफ भी इस समय अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी अपनी बॉलिंग से फैंस का दिल जीता है।

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ।

Sanju Samson RR vs RCB IPL 2023 RR vs RCB 2023