फाफ डुप्लेसिस की बेवकूफी ने विराट के शतक पर फेरा पानी, बटलर-संजू के बूते जीते राजस्थानी, RCB को 6 विकेटों से दी मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB: फाफ डुप्लेसिस की बेवकूफी ने विराट के शतक पर फेरा पानी, बटलर-संजू के बूते जीते राजस्थानी, RCB को 6 विकेटों से दी मात

आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ 6  विकेट से हार झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी को न्योता दिया, जिसके बाद टीम विराट कोहली के शतक की मदद से 183 रन ही बना पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने भी शतक जड़ा और अपनी टीम को 6 विकेट और 5 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

RR vs RCB: विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाल मचा दिया। आरसीबी के समर्थकों के जुबान से सिर्फ उनका ही नाम सुनाई दिया। राजस्थान के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बनाए।
  • इस बीच कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस की उनके साथ सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बैंगलुरु की टीम को विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • दोनों खिलाड़ियों मैच की शुरुआत से ही छक्के-चौके जड़ना शुरू कर दिया। इस बीच फ़ाफ डु प्लेसिस को दो जीवनदान भी मिले, जिनका फायदा उठाकर उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और विराट कोहली के साथ मिलकर 125 रन बनाए।

RCB ने बनाए 183 रन 

  • लेकिन तभी संजू सैमसन ने युज़वेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बल्लेबाज को फंसा लिया। 13.4 ओवर में फ़ाफ डु प्लेसिस जोस बटकर के हाथों आउट हुए।
  • ग्लेन मैक्सवेल को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर नंद्रे बर्गर ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। सौरव चौहान भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर युज़वेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए।
  • दूसरी छोर पर विराट कोहली ने अपना जलवा बरकरार रखा और 73 गेंदों पर 113 रन की नाबाद पारी खेली। अंत में कैमरुन ग्रीन ने 5 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 183 तक पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युज़वेंद्र चहल ने दो और नंद्रे बर्गर ने एक विकेट झटकी।

जोस बटलर-संजू सैमसन ने की गेंदबाजों की कुटाई

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। हालांकि, इसके बाद जोस बटलर और संजू सैमसन ने धुआंधार पारी खेल टीम की पारी को संभाला।
  • जोस बटलर ने अंत तक नबाद रहकर निजी तौर पर 100 रन का आंकड़ा हासिल किया, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 58 गेंद ली। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रन की कप्तानी पारी खेली।
  • इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम ने 19.1 ओवर में 184 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। बैंगलुरु का कोई भी गेंदबाज जोस बटलर और संजू सैमसन को रन बनाने से नहीं रोक पाया।
  • इस बीच जोस बटलर को एक बड़ा जीवनदान भी मिला। 3.2 ओवर में कैमरून ग्रीन ने जोस बटलर का कैच ड्रॉप कर दिया, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

फाफ से हुई बड़ी गलती

  • विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पहला शतक जड़ा, लेकिन अंत के ओवर में उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इसका ठीकरा कप्तान फाफ डुप्लेसिस के सिर पर फोड़ा जा सकता है। क्योंकि उन्होंने दूसरा विकेट गिरने के बाद डेब्यू कर रहे सौरभ चौहान को भेज दिया।
  • वहीं फिर कैमरन ग्रीन को उतारा गया, जबकि इस साल धमाल मचा रहे दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी ही नहीं आई। अगर इन दोनों बल्लेबाजों से पहले कार्तिक उतरते तो आरसीबी (RR vs RCB) के स्कोर में बड़ा इजाफा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli RR vs RCB IPL 2024