Qualifier-2: RR vs RCB मैच में इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, अपने दम पर टीम को पहुंचा सकते हैं फाइनल में
Published - 26 May 2022, 10:51 AM

Table of Contents
RR vs RCB: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए भिड़ने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार की रात को दोनों रॉयल टीमों में से एक निर्णायक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी, वहीं एक टीक का सफर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
इस साल की लीग स्टेज में राजस्थान और बैंगलोर (RR vs RCB) का आमना-सामना 2 बार हुआ है, जिसमें से 1-1 बार दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है। जाहिर है फाइनल का टिकट लेने के लिए होने वाली इस जंग में रोमांच अपने चरम पर होंने वाला है।
दोनों ही टीमों ने इस मुकाम तक पहुँचने में बेहतरीन खेल का मुजायरा किया है। आइए जानते हैं अब RR vs RCB क्वालीफायर-2 में किन 3 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है।
1. रजत पाटीदार
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कहानी बेहद दिलचस्प रही है। इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने जरूरी नहीं समझा था। हालांकि इससे पहले भी वे आरसीबी का हिस्सा रहे थे, लेकिन बाद में लवनीत सीसोदिया के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आए रजत पाटीदार आरसीबी के लिए सबसे अहम मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए।
लखनऊ सुपर जाइनट्स के रजत पाटीदार ने 207 रनों के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पाटीदार ने विराट और फाफ के आउट हो जाने के बाद दमदार अंदाज में सिर्फ 54 गेंदों में 112 रन जड़ डाले।
इस शतक के साथ वे प्लेऑफ़ के मंच पर सैंकड़ा जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे। ऐसे में RR vs RCB क्वालीफायर-2 में भी रजत से आरसीबी के फैंस और टीम मैनेजमेंट को ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी और सभी की नजरें उन पर जमी रहने वाली है।
2. युजवेन्द्र चहल
राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस साल अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर सभी की नजरे टिकी रहने वाली है। चहल रॉयल्स के खेमे के सबसे बड़े मैच विनर है, फिरकी के जादूगर ने अगर RR vs RCB क्वालीफायर-2 में अपना जलवा बिखेरते हुए विकेट चटकाई तो राजस्थान को फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने से कोई नहीं रोक पाएगा।
मिडल ओवर्स में युजवेन्द्र चहल के सामने रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है। जिसके दबाव में बल्लेबाज अपना विकेट गँवाने पर मजबूर हो जाता है। साथ ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चहल का कद और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इस मैदान की बाउंड्री लंबी है, जिसके कारण चहल और भी ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही वे पिछले मैच के अपने विकेटों का सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
3. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स के लिए किसी भी बड़े मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजर जमे रहना लाजमी है। बेशक कोहली इस साल अपने फॉर्म को लेकर परेशानी में है, लेकिन क्वालीफायर-2 जैसे बड़े मुकाबले में आरसीबी अपने सबसे अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज से ही सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाएगी। इस साल विराट अपनी लय में नजर नहीं आए हैं, इसके बावजूद उन्होंने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सिर्फ 54 गेंदों में 73 रन जड़कर विराट ने भरोसे की लौ जलाई थी। लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ उन्होंने एक अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंक दिया था। ऐसे में अब राजस्थान बनाम बैंगलोर RR vs RCB क्वालीफायर-2 में सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
Tagged:
RR vs RCB Latest RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022 RR vs RCB 2022 RR vs RCB RR vs RCB Latest Update RR vs RCB Latest IPL 2022 RR vs RCB Latest News