VIDEO: आउट या नॉट-आउट? RCB को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी, देवदत्त पडीक्कल के विकेट पर मचा बवाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: आउट या नॉट-आउट? RCB को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी, देवदत्त पडीक्कल के विकेट पर मचा बवाल

Mohammed Siraj: आईपीएल  का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर स्टेडियम में गया. इस मुकाबले  में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पॉवर प्ले में पूरी तरह से बिखर गई और 6 ओवरों में 29 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए. वहीं इस मैच में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडीक्कल का कैच लिया जिसपर बवाल मच. चलिए विस्चतार से  इस रिपोर्ट में जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Mohammed Siraj के कैच पर मचा घमासान

publive-image

जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में RR की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पूरी तरह से बिखर गई है. 171 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स जल्द बाजी करते हुए पॉवर प्ले में अपने 5 बड़े विकेट गंवा दिए. जिसकी वजह से संजू सैमसन की सेना मुश्किल मे नजर आ रही है.

वहीं इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) का कैच पकड़ा जो इस मैच में सुर्खियों में बना हुआ है. क्योंकि उनके इस कैच ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ लिया. कुछ क्रिकेट फैंस का मानना है कि वह उन्होंने क्लियर कैच लपक लिया था तो कुछ ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1657744720733544448?s=20

यह कैच इस वजह से बना चर्चा का केंद्र

हुआ कुछ यूं था कि पड़िक्कल ने ब्रेसवेल के ओवर में बैकफ़ुट पर जाकर मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया गया, हवा में गई गेंद और सर्कल के फ़ील्डर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  ने एक लो कैच लिया. उन्होंने यह कैच लगभग जमीन एक इंज ऊपर लपका था. जिसकी वजह सेतीसरे अंपायर कैच को चेक करना पड़ा.

रिप्ले में देखा गया कि उनका हाथ जमीन पर था और गेंद उनके हाथ के ऊपरी भाग में थी. जिसकी वजह से तीसरे अंपायर बिना देर किए बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. लेकिन फैंस का मानना था कि यह कैच क्लियर नहीं था. इसी वजह से फैंस अंपायर के फैसले पर आपत्ति जता रहे हैं.

यह भी पढ़े: नए-नवेले गेंदबाज को विराट कोहली ने गिफ्ट किया विकेट, तो यशस्वी ने कैच लेकर बेशर्मी से उड़ाया मजाक, VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Siraj devdutt padikkal RR vs RCB