RR vs RCB: कुलदीप सेन की 2 गेंदों ने पलट दिया मैच, 29 रन से राजस्थान ने दर्ज की जीत, RCB के हाथ लगी करारी हार

Published - 26 Apr 2022, 05:53 PM

RR IPL 2022 Point Table

आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही. आखिर में गिरते-पड़ते 8 विकेट खोकर पिंक आर्मी ने 144 रन बनाए और आरसीबी (RR vs RCB) को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी बैंगलोर महज 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं राजस्थान की टीम ने इस मैच में 29 रन से जीत दर्ज की.

आरसीबी के खिलाफ बेहद खराब रही राजस्थान की शुरूआत

RR got off to a bad start against RCB

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेले गए आईपीएल के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों रॉयल्स के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली. टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान का रॉयल अंदाज आज गुम नजर आया और इसका फायदा बैंगलोर के गेंदबाजों ने उठाया और अपना दबदबा कायम रखा.

टीम को शुरूआत देने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 11 रन की साझेदारी हुई और पडिक्कल 7 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन का आक्रामक रूप देखने को मिला लेकिन, सिर्फ 17 रन बनाकर उन्हें सिराज ने अपने ही जाल में फंसाया. जॉस बटलर 8 रन बनाकर चलते बने.

पराग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत RR ने जीत के लिए दिया था 145/8 रन का लक्ष्य

RR had given a target of 145 runs to win RCB

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन से हर किसी को उम्मीदे थीं, जिसका उदाहरण भी उन्होंने शुरूआत में दिया. लेकिन, 1 चौका और 3 छक्के की बदौलत 27 रन बनाकर खेल रहे सैमसम के पवेलियन का टिकट हसरंगा ने काटा. डैरिल मिचेल सिर्फ 16 रन बनाकर डगआउट लौट गए. तो वहीं हेटमायर आज सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुआ.

इस दौरान एक छोर से राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की पारी को रियान पराग ने संभाला. 111 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी पिंक आर्मी के लिए महत्वपूर्ण पारी रियान पराग ने खेली. उन्होंने आज पहली बार इस सीजन में अपना फइनिशर अवतार दिखाया और नाबाद 56 रन बनाए. उनकी बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए और आरसीबी के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा.

ओपनिंग में भी फ्लॉप रहे कोहली, अच्छी नहीं रही आरसीबी की शुरूआत

Virat Kohli

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरूआत भी कुछखास नहीं रही. आज फाफ के साथ ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई थी. लेकिन, सिर्फ 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. फाफ डु प्लेसिस 23 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने. इसके बाद रजत पाटीदार को 16 रन पर आर अश्विन अपनी फिरकी में फंसाया.

ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आज पहली ही गेंद पर कुलदीप सेन का शिकार बने और अहम विकेट गंवा बैठे. सुयश प्रभुदेसाई सिर्फ 2 रन की पारी खेलकर सस्ते में निपट गए. वहीं दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर रनआउट हो गए और यहीं से आरसीबी की पारी गड़बड़ा गई.

115 रन पर ऑलआउट हुई RCB, राजस्थान ने जीता छठा मैच

 Rajsthan Royals

RR vs RCB के बीच संपन्न हुए इस रोमांचक मुकाबले में आरसबी ने सिर्फ 72 रन पर अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए थे. क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद के साथ हसरंगा आए थे. 42 गेंदों पर जीत के लिए बैंगलोर को 42 रन चाहिए थे. इस दौरान शाहबाज ने जरूर कुछ बेहतरीन रन बटोरे लेकिन, 17 रन पर उनकी पारी का भी अंत हुआ. वानिन्दु हसरंगा 18 रन बनाकर कुलदीप सेन की फिरकी में उलझ गए. मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने.

आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे. लेकिन, 19.3 ओवर में 115 रन पर पूरी बैंगलोर टीम ऑलआउट हो गई और इस मैच को 29 रन से राजस्थान अपने नाम करते हुए पॉइंट टेबल में उलटफेर कर दिया है.

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Sanju Samson RR vs RCB Faf Du Plessis RR vs RCB 39th Match RAJSTHAN ROYALS