आईपीएल 2024 में कमजोर दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने अगले मैच में जीत के विजयरथ पर सवाल राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) से भिड़ना है। शनिवार को दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। जयपुर के मैदान पर संजू सैमसन की टीम आरसीबी को चुनौती देगी। शाम में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर फाफ डु प्लेसिस अपने अभियान में शानदार वापसी करना चाहेंगे। दूसरी ओर, बैक टू बैक जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के हौंसले काफी बुलंद होंगे।
इस मैदान पर खेला जाएगा RR vs RCB मैच
- 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 19वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) से सामना होगा। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
- संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में काफी मजबूत नजर आई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें अभियान में वापसी पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स का रहा है IPL 2024 में दबदबा
- आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिला है। संजू सैमसन की टीम को मात देना अब तक विपक्षी टीमों के लिए नामुमकिन रहा है। रॉयल्स लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर सकी।
- पहले दो मुकाबले आरआर ने डिफ़ेंड करते हुए अपने नाम किए, जबकि मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले वह दिए गए लक्ष्य को चेज़ करने में कामयाब हुई। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के लिए टीम का सामना करना काफी मुश्किल होगा।
- राजस्थान रॉयल्स की ताकत उसके कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग, युज़वेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर और ट्रेंट बोल्ट साबित हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा प्रदर्शन से टीम को सफल बनाया है।
RCB आई कमजोर नजर
- विराट कोहली, फ़ाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 में कमजोर नजर आ रही है। विपक्षी टीमों के लिए उन्हें चुनौती देना काफी आसान साबित हो रहा है।
- दरअसल, टीम अपने टॉप ऑर्डर पर काफी ज्यादा निर्भर दिखाई दी है। विराट कोहली, फ़ाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के फ्लॉप हो जाने के बाद मध्यक्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरा है। वहीं, तेज गेंदबाज तीनों मैचों में महंगे साबित हुए हैं।
- इस बीच पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने भी दावा किया था कि आरसीबी के टॉप की टीम है, लेकिन उसके पास मिडिल और लोअर ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है और यही उसके पतन का कारण बन रहा है।
इन खिलाड़ियों के बीच चल सकती है भिड़ंत
विराट कोहली बनाम ट्रेंट बोल्ट
- राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अक्सर अपने पहले ओवर में सफलता हासिल करते हैं। उनके पास पावरप्ले में विकेट निकाले की काबिलियत है।
- वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दाएं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को कुल चार बार पवेलीयन का रास्ता दिखाया है।
ग्लेन मैक्सवेल बनाम रविचंद्रन अश्विन
- दूसरी भिड़ंत ग्लेन मैसकवेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच देखने को मिल सकती है। भारतीय गेंदबाज का जब भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से सामना हुआ तो बराबर की टक्कर देखने को मिली है। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को कुल 9 बार आउट किया है।
यशस्वी जायसवाल बनाम मोहम्मद सिराज
- धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। हालांकि, बतौर बल्लेबाज वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान के युवा बल्लेबाज ने 39 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट ही झटक सके।
पिच-वेदर रिपोर्ट
- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी और ह्यूमिडिटी से जूझना पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। अनुमान है कि आसमान साफ होगा और बारिश का कोई खतरा नहीं है। इसलिए एक संपूर्ण खेल की उम्मीद की जा सकती है।
- बात की जाए सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह काली मिट्टी से बनी हुई है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए किफायती साबित होती है। इस मैदान पर हुए आईपीएल 2024 के मुकाबला हाई स्कोरिंग रहे हैं।
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान ने 193 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम 185 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाज अपना जलवा बिखेर सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां