मैच हाईलाइट्स: 16 चौके-11 छक्के, RCB के गेंदबाजों ने रजवाड़ों को किया शर्मसार, इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा राजस्थान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB Match Highlights: RCB के गेंदबाजों ने राजस्थान को किया शर्मसार, 60 मिनट के भीतर रजवाड़ों के टेक दिए घुटने

RR vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जहां फाफ डु प्लेसिस नई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्लेन मैक्सवेल और डु प्लेसिस के अर्दशतक की मदद से टीम ने 172 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में आरआर की टीम 10.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने महज 59 रन ही बनाए। परिणामस्वरूप, आरसीबी 112 रन से जीत हुई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा पहला झटका

RR vs RCB Match Highlights

पावरप्ले में 42 रन बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटला सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। केएम आसिफ ने विराट कोहली को यशस्वी जायसवाल के हाथों आउट कराया। उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन बनाए। 7 ओवर के बाद 50/1।

राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी बड़ी सफलता

41 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले फाफ डु प्लेसिस को केएम आसिफ ने पवेलियन के लिए रवाना किया। उनका कैच यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा। फाफ के बल्ले से 44 गेंदों पर 55 रन निकले। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 69 रन की बड़ी साझेदारी भी की। इसके अलावा वह आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। 15 ओवर के बाद 120/2।

आरसीबी को लगी दोहरे झटके

RR vs RCB Match Highlights

16वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दोहरे झटके लगे। एडेम ने दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर को सस्ते में आउट किया। महिपाल ने एक रन की पारी खेली, जबकि डीके खाता खोलने में नाकामयाब रहे। इस ओवर में बैंगलोर तीन रन ही बना सकी। 16 ओवर के बाद 123/4।

ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 54 रन की पारी खेली। 18 ओवर पर 143/5।

बैंगलोर ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन से ज्यादा का टारगेट दिया। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। लेकिन अनुज रावत की 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बूते आरसीबी ने 172 रन का टारगेट सेट किया।

पावरप्ले में ही आधी टीम लौटी पवेलियन

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पावरप्ले में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस बीच कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। 6 ओवर के बाद 28/5।

11 ओवरों में ही सिमट गई राजस्थान की टीम

RR vs RCB Match Highlights

10.3 ओवरों में ही राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। शिमरोन हेटमायर के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। शिमरोन एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहें जो 35 रन बना सके। जो रूट ने 10 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और केएम आसिफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। संजू सैमसन और देवदत्त पाडिक्कल ने 4-4 रन ही बना सके। जबकि धरेव जूरेल 1 रन और एडेम जैम्पा 2 रन बनाकर आउट हुए। परिणामस्वरूप, आरसीबी ने 112 रन से शानदार जीत हासिल की।

IPL 2023 RR vs RCB 2023