New Update
RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच एलिनिमेटर मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिय यह मैच का काफी महत्वपूर्ण होगा. जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 का टिकट मिल जाएगा. जबकि हारने वाली फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
लेकिन, इस मैच से पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है है. कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा तो नहीं कर देगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि बुधवार को अहमदाबाद में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
- एलिमिनेटर मुकाबले फैंस के लिए खुश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस को बिना किसी रूकावट के राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के पूरा मैच देखने को मिलेगा.
- मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना शून्य फीसद है. हालांकि, हलके फुलके बादल छाए रहने की संभावना है.
- वहीं न्यूनतम तापमान 45 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है. मैच में हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 25 फीसद तक देखने को मिल सकती है.
RR vs RCB: पिच रिपोर्ट
- अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां खूब रन बनते हैं. फैंस को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के मुकाबले में चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. बता दें कि इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिच स्लो है. मैच के पहले यह पुष्टी कर पाना मुश्किल है एलिमिनेटर कौन-सी पिच पर खेला जाएगा?
- अगर पिच पर दरार और घास देखने को मिलती है तो स्पिनर्स गेंदबाज बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं. जिसकी वजह बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा.
कौन-सी टीम का रहेगा पलड़ा भारी
- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 31 बीच आमना-सामना हुआ है. जिसमें 15 मैच RCB ने जीते हैं. जबकि 13 मैच में RR को जीत मिली है. वहीं इस मैदान की बार तो आरसीबी ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 जीते और 2 मैच हारे हैं. राजास्थान ने 9 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्हें 9 जीत और 5 मैचों में हार मिली है. बता दें दोनों टीम अच्छी फॉर्म में है. आरसीबी पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर यहां तक पहुंची है. ऐसे में आंकड़े RCB के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. लेकिन, इन फॉर्म RR को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है.