RR vs RCB: 6वीं जीत के बाद टेबल टॉपर बनी राजस्थान, टॉप-4 में नहीं पहुंच पाई RCB

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Points Table after MI vd DC 60 Match

आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही. आखिर में गिरते-पड़ते 8 विकेट खोकर पिंक आर्मी ने 144 रन बनाए और आरसीबी (RR vs RCB) को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी बैंगलोर महज 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं राजस्थान की टीम ने इस मैच में 29 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ राजस्थान ने पॉइंट टेबल में भी उलटफेर मचा दी है. कैसा है अब आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल का हाल जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज कर टेबल टॉपर बनी राजस्थान

RR IPL 2022 Point Table

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की शुरूआत भी अच्छी नहीं थी. टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 11 रन की साझेदारी थी. पडिक्कल का विकेट गिरने के बाद टीम के लिए सिर्फ रियान पराग ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने उस दौरान नाबाद 37 रन बनाए जब टीम का का बल्लेबाजी क्रम 78 रन के अंदर धराशायी हो चुका था.

उस दौरान वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम के स्कोर को 144 रन तक पहुंचाया. इस लो स्कोरिंग मैच में कुलदीप सेन ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया और 4 विकेट चटकाते हुए आरसीबी की कमर तोड़ दी. इस मैच को 29 रन से जीतकर राजस्थान राजस्थान ने पॉइंट टेबल में गुजरात को पीछे करते हुए तीसरे स्थान से छलांग लगाते हुए सीधा टॉप पर पहुंच गई है.

RCB के हाथ लगातार लगी दूसरी शर्मनाक हार, टॉप-4 में नहीं कर सकी एंट्री

RCB in IPL point Table

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच संपन्न हुए इस मैच में जीत के लिए बैंगलोर को 145 रन की जरूरत थी. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आज फाफ के साथ ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई थी. लेकिन, उनका बल्ला नहीं चला और फाफ डु प्लेसिस भी 23 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. रजत पाटीदार को 16 ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले, वहीं प्रभुदेसाई सिर्फ 2 रन की पारी खेलकर सस्ते में निपट गए.

दिनेश कार्तिक रनआउट का शिकार बने और इसके बाद आरसीबी (RR vs RCB) की पारी गड़बड़ा गई. इस रोमांचक मुकाबले में आरसबी ने सिर्फ 72 रन पर अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए थे. आखिर में पुछल्ले बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और महज 19.3 ओवर में ही आरसीबी की पूरी पारी सिमट गई. इस करारी हार की सबसे बड़ी वजह टीम का बल्लेबाजी क्रम रहा. पिछले मैच में भी बल्लेबाजों ने निराश किया था. राजस्थान के खिलाफ 29 रन से मिली हार के बाद पॉइंट टेबल में आरसीबी 5वें स्थान पर ही बनी हुई है.

RR vs RCB के बीच हुए 39वें मैच के बाद IPL 2022 पॉइंट्स टेबल का हाल

NO. TEAMS     M       W         L PT NRR
1. RR     8        6         2 12 0.561
2. GT      7        6         1 12 0.396
3. SRH      7        5         2 10 0.691
4. LSG      8        5         3 10 0.334
5. RCB      9        5         3 10 -0.572
6. PBKS      8       4          4 8 -0.419
7. DC      7       3          4 6 0.715
8. KKR      8       3          5 6 0.160
9. CSK      8       2 4 -0.538
10. MI      8       0          8 0 -1.000
IPL 2022 RR vs RCB IPL 2022 point Table