RR vs PBKS: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 65 बुधवार 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में हो रहा है. राजस्थान को पिछले तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि वे इस मैच में अपनी जीत पक्का कर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी, जबकि पंजाब किंग्स सीज़न का 13वां मैच खेल रही है. प्लेऑफ के रेस में पहुंचने के लिए पंजाब एक्सप्रेस आखिरी पायदान पर है. ऐसे में वे अपनी सम्मान की लड़ाई के लिए राजजस्थान के सामने है. मुकाबला शुरु होने से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और पंजाब के कप्तान सैम करन इस मैच में टॉस करने के लिए मैदान पर पहुंचे.
RR vs PBKS:टॉस जीतकर राजस्थान की बल्लेबाजी
- सिक्का आज राजस्थान के पक्ष में गिरा. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने पंजाब को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है.
- जोस बटलर आज पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं है. वे टी-20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं. उनकी जगह पर टॉम कोहलर को मौका दिया गया है.
हेड टू हेड आंकड़ा
- राजस्थान और पंजाब के बीच अब तक खेले गए मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 16 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 11 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
- पंजाब ने 11 मैच जीते हैं और 16 मैच में उसे राजस्थान के आगे घुटने टेकने पड़े हैं. दोनों के बीच ये 28वां मुकाबला खेला जा रहा है.
RR vs PBKS: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त