राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच 7 अप्रैल को IPL 2022 का 52वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर को 3: 30 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, कप्तान के रूप में मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन आमने- सामने होंगे. आइये जानते हैं कि इस मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो नहीं डालेगी मैच में खलल?
RR vs PBKS: कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में कड़ा रोमांच देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
इस मुकाबले में फैंस के लिए राहत की बात यह है कि बारिश होने के सिर्फ 10 प्रतिशत चांस हैं. मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दोपहर में होने वाले इस मुकाबले में घूप खिली होगी और बारिश होने की किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए दर्शक बिना किसी मुश्किल के इस मैच का आनंद ले सकेंगे.
RR vs PBKS: कैसा रहेगा पिच का बर्ताव?
राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मुकाबला केकेआर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था. बाद में बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को KKR की टीम ने 7 विकट से जीत लिया. ऐसे में संजू सैमसन दोबारा यह गलती नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे. इस मुकाबले में टॉस अहम भूकिका निभा सकता है.
इस मैदान की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है. वहीं पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है. कह सकते हैं यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए एक तरह का ही बर्ताव करती है. यहां बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
IPL 2022 के 15वें सीजन में अभी तक देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और बाद में आसानी से मैच जीच जाती है. लेकिन, यह मैच (RR vs PBKS) दोपहर में खेला जाएगा. इस लिहाज से टॉस इतना मायने नहीं रखेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को स्कोर बोर्ड पर विशाल स्कोर खड़ा करने की कोशिश करनी होगी.