RR vs PBKS: 6 विकेट से राजस्थान ने हासिल की रोमांचक जीत, पंजाब के हाथ लगी करारी हार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals won by 6 wickets

RR vs PBKS: रविवार को IPL 2022 के डबल हैडर में पहला 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजी चुनी थी और संजू सैमसन को फिल्डिंग का न्योता दिया था. फैसले के मुताबिक पहले बोर्ड पर स्कोर लगाने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाए थे और जीत के लिए राजस्थान को 190/5 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में उतरी आरआर (RR vs PBKS) ने 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

बेयरस्टो की पारी की बदौलत जीत के लिए पंजाब ने दिया 190/6 रन का लक्ष्य

PBKS had given a target of 190 to RR to win

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच संपन्न हुए आईपीएल के 52वें मैच में टॉस जीतकर पहले पारी का आगाज करते हुए पीबीकेएस ने अच्छी शुरूआत की थी. शिखर धवन के साथ एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो को ओपनिंग के तौर पर उतारा गया था. मैनेजमेंट के इस फैसले को भुनाने मे बेयरस्टो कामयाब रहे. धवन के बल्ले से आज सिर्फ 12 रन की पारी निकली. भानुका राजपक्षे आज भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए और सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए.

इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल से जरूर एक बड़ो स्कोर की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, 15 रन बानकर खेल रहे मयंक को युजी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मयंक के बाद 56 रन बनाकर बेयरस्टो भी वापस डगआउट चलते बने. हालांकि अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 22 और जितेश शर्मा की धुंआधार 38 रन की पारी की बदौलत पंजाब का स्कोर 189 रन तक पहुंचा. जीत के लिए पीबीकेएस (RR vs PBKS) ने 190 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था.

राजस्थान को मिली अच्छी शुरूआत, जायसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 190 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अटैकिंग शुरूआत की थी. आज आरआर की ओर से ओपनिं के लिए जोस बटलर के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया था और उन्होंने इस मौके को बखूबी तरीके से भुनाया. हालांकि बटलर पंजाब के खिलाफ सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, एक छोर से जायसवाल जमे रहे.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अच्छी शुरूआत के बाद एक बार फिर बल्ले से निराश किया. उन्होंने 12 गेंदों का सामने करते हुए 23 रन ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं जायसवाल 41 गेंदों पर 68 रन बनाए. पडिक्कल के साथ टीम का मोर्चा अंत में शिमरोन हेटमायर ने संभाला. दोनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला. लेकिन, 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर पडिक्कल 32 रन बनाकर आउट हो गए.

राजस्थान ने 6 विकेट से पंजाब के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत

आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) को 8 रनों की दरकार थी. क्रीज पर शिमरोन के साथ रियान पराग मौजूद थे. दोनों बल्लेबाजों पर अपनी टीम को जिताने का खासा दबाव था. जिसका हेटमायर पर कोई असर नहीं दिखा. उन्होंने पहली गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ा और आरआर को जीत को शानदार जीत दिलाई.

Sanju Samson yashasvi jaiswal Mayank Agrawal RR vs PBKS RR vs PBKS latest news