RR vs PBKS Match Hightlights: हेटमायर-ध्रुव की बल्लेबाजी से लेकर, सैम करन की धुनाई, यहां जानिए हर एक गेंद का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs PBKS Match Hightlights: हेटमायर-ध्रुव की बल्लेबाजी से लेकर, सैम करन की धुनाई, यहां जानिए हर एक गेंद का हाल

RR vs PBKS Match Hightlights: आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां राजस्थान के रजवाड़ों का सामना पंजाब किंग्स के धुरंधरों से हुआ। आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पीबीकेएस ने 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में संजू सैमसन एंड कंपनी ने 192 रन बनाए। नितजन, पंजाब ने 5 रन से आईपीएल के 16वें सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

शिखर धवन-प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत 

RR vs PBKs Match Hightlights

शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पावरप्ले खत्म हो जाने तक इन दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई।

जेसन होल्डर ने दिलाई राजस्थान को पहली विकेट

प्रभसिमरन सिंह को जॉस बटलर के हाथों करवा जेसन होल्डर ने राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। 9.4 ओवरों में सिमरन 34 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेल पवेलियन लौटे। साथ ही उन्होंने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 90 रन की साझेदारी की। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 91/1।

रिटायर्ड हर्ट आउट हुए भानुका राजपक्षे

RR vs PBKs Match Hightlights

11वें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने एक करार शॉट जड़ा। जिसके बाद गेंद उनके जोड़ीदार भानुका राजपक्षे के दाहिने हाथ के फॉरआर्म में लग गई। लिहाजा, उन्हें रिटायर्ड हर्ट आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने एक गेंद पर एक रन बनाए। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 95/1।

12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लुटाए रन

पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने कुल 18 रन लुटाए। जितेश शर्मा और शिखर धवन ने उनकी जमकर क्लास लगाई। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 113/1।

शिखर धवन ने जड़ा 50वां अर्धशतक

13.3 ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका जड़ शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 140/1।

चहल ने पंजाब को दिया दूसरा झटका

15.4 ओवर में जितेश शर्मा को आउट कर युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दिया। उन्हें रियान पराग ने कैच आउट किया। जितेश ने दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 16 गेंदों पर 27 रन बनाए।

ध्रुव जुरेल बने इम्पैक्ट प्लेयर

पंजाब की पारी के 16वें ओवर के बाद संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा। वह युजवेंद्र चहल की जगह टीम में आए।

सिकंदर रज़ा को किया अश्विन ने आउट

16.1 ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सिकंदर रज़ा को क्लीन बोल्ड किया। रज़ा ने दो गेंदों में एक रन बनाए। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 165/3।

पंजाब किंग्स ने बनाया मजबूत स्कोर

पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा। जेसन होल्डर ने शाहरुख ख़ान (10 गेंदों पर 11 रन) को आउट किया। पारी खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। सैम करन 1 रन और शिखर धवन 86 रन पर नाबाद रहें।

पवारप्ले खत्म होने से पहले राजस्थान को लगे तीन झटके 

198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले खत्म होने से पहले ही अपने तीन धुरंधर बल्लेबाज़ों का विकेट गंवा दिया। दूसरे, चौथे और छठे ओवर में क्रमशः यशस्वी जायसवाल (11), रविचंद्रन अश्विन (0) और जॉस बटलर (19) का विकेट गिरा। इस बीच जॉस को जीवनदान भी मिला। लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। 6 ओवर के बाद टीम का स्करों 57/3।

संजू की पारी का हुआ अंत 

91 रन के स्कोर पर आरआर को चौथा झटका लगा। 25 गेंद में 42 रन बनाकर संजू सैमसन पवेलियन लौटे। उन्हें नाथन एलिस ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथी आउट कराया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 102/4।

15 ओवर में राजस्थान को लगे दो झटके

15वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दो झटके लगे। पहली गेंद पर नाथन एलिस ने रियान पराग (20) को पवेलियन भेजा। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने देवदत्त पाडिक्कल (21) को बोल्ड किया। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 124/6।

ध्रुव जुरेल-हेटमायर की जोड़ी ने मचाया तहलका

ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर ने आक्रमक बल्लेबाज़ी कर राजस्थान रॉयल्स की मैच में वापसी करवाई। दोनों खिलाड़ियों ने डेथ ओवर्स में अर्धशतकीय पारी खेल शानदार प्रदर्शन दिखाया। इन दोनों के बीच 26 गेंदों पर 61 रन की अच्छी साझेदारी हुई।

पंजाब की हुई जीत

राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से शिकस्त देकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला जीता। आरआर के बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सके।

नाथन एलिस बने प्लेयर ऑफ द मैच 

पंजाब किंग्स के लिए 4 ओवरों में 4 विकेट निकालने वाले नाथन एलिस को मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Sanju Samson Sam Curran RR vs PBKS RR vs PBKS 2023