RR vs PBKS: राजस्थान के खिलाफ आएगा प्रभसिमरन सिंह का तूफान या देश पांडे लगाएंगे लगाम, देखें टॉप 3 खिलाड़ियों की रोमांचक बैटल आंकड़े

Published - 17 May 2025, 05:44 PM

RR Vs PBKS 3

RR vs PBKS: जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 19 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इससे पहले जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब पिंक आर्मी ने पंजाब को 50 रन से हरा दिया था। अब पंजाब उस हाल का बदला जयपुर में लेना चाहेगी। वहीं, राजस्थान बनाम पंजाब (RR vs PBKS) के बीच इस घमासन मुकाबले में न सिर्फ फैंस को शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी बल्कि 22 गज की पट्टी पर होने वाली गेंद और बल्ले की जंग का लुत्फ भी दर्शक जमकर उठाने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं RR vs PBKS मैच में टॉप 3 बैटल के बारे में।

प्रभसिमरन सिंह बनाम देशपांडे

RR Vs PBKS

पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के लिए प्रारंभिक बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में जमकर धमाल मचा रहे हैं। 8 मई को रद्द किए गए मुकाबले में भी प्रभसिमरन सिंह ने 50 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह अपने पिछले चार मुकाबलों में अब तक चार अर्धशतक ठोक चुके हैं जो कि डीसी के खिलाफ निलंबित मुकाबले में आया पचासा भी शामिल है।

पंजाब के खतरनाक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन को सस्ते में पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी इस मुकाबले में तुषार देश पांडे पर रहेगी जो कि खुद अपनी लय ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 (RR vs PBKS) में प्रभसिमरन सिंह पावर प्ले में 163.92 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं तो देश पांडे 13 की इकॉनमी से रन लुटा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभसिमरन सस्ते में आउट होते हैं या फिर तुषार देश पांडे की इकॉनमी इस मुकाबले में बरकरार रहती है।

यशस्वी वर्सेस अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आरआर के लिए एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि आईपीएल 2025 में निरंतर रन बना रहे हैं। इस सीजन की खराब शुरुआत करने वाले यशस्वी ने बाद के मुकाबलों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 154.57 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 473 रन ठोक दिए। हैं। वहीं, पावर प्ले में यशस्वी जायसवाल का सीधा सामना अर्शदीप सिंह से होगा, जो कि उन्हें बीते 6 मुकाबलों में दो बार आउट कर चुके हैं। इस दौरान अर्शदीप सिंह की 27 गेंदों पर यशस्वी सिर्फ 36 रन ही बना सके हैं।

रियान पराग के सामने चहल चुनौती (RR vs PBKS )

कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए आईपीएल 2025 उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत ही रहा है। ना ही पराग के बल्ले से रन निकल सके हैं तो ना ही बतौर कप्तान वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं। पराग ने इस सीजन 170.58 के स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। रियान ने आईपीएल 2025 (RR vs PBKS) में स्पिनरों को आड़े हाथों लिया है और 61 की औसत, 159 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन चहल की खेली 15 गेंदों पर रियान पराग सिर्फ 8 रन ही बना सके हैं। खास बात यह है कि इस दौरान पराग ने एक भी बार चहल की गेंद पर विकेट नहीं गंवाया है।

ये भी पढ़ें- RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी कर सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इस युवा खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, देखें प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें- 'वो बहुत ही ज्यादा केयरिंग है..', Yuzvendra Chahal की दीवानी हो चुकी हैं RJ महवश, अपने साथ उनके बर्ताव पर बड़ा खुलासा

Tagged:

IPL 2025 RR vs PBKS RR vs PBKS 3 key Players battles
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर