RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी कर सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इस युवा खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, देखें प्लेइंग XI
Published - 17 May 2025, 04:56 PM

Table of Contents
RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से समाप्त हो गया है। राजस्थान के लिए यह साल उतना बेहतर नहीं रहा, जिसकी उम्मीद शायद उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ या फिर पिंक आर्मी के फैंस कर रहे थे। नियमित कप्तान संजू सैमसन के बगैर अन्य टीमों से लोहा ले रही राजस्थान (RR vs PBKS) के पास अब पाने के लिए कुछ बचा नहीं है, लेकिन वह जाते-जाते दूसरी टीमों को चोट पहुंचा सकती है। कार्यवाहक कप्तान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान का सामना आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) से होगा, जिसके लिए राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है।
कप्तान की हो सकती है वापस

राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में बतौर बल्लेबाज ही अपना योगदान दिया था क्योंकि उस समय वह उंगली की चोट से जुझ रहे थे और बीसीसीआई मेडिकल विभाग की तरफ से उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी।
हालांकि पूर्ण स्वस्थ होकर उन्होंने एक बार फिर मैदान पर वापसी की, लेकिन कुछ मैच बाद ही दिल्ली के खिलाफ पसलियों में चोट लगने से वह फिर चोटिल होए। इस दौरान उन्होंने बेंच पर बैठे-बैठे अपनी टीम का सिर्फ हारते हुए देखा था, लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों के लिए वह फिर से बतौर कप्तान मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
RR vs PBKS मैच में ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे क्योंकि इसके बाद उन्हें अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से दिल्ली में खेलना होगा। कप्तान संजू इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कप्तान संजू की वापसी के बाद वैभव सूर्यवंशी का पत्ता टीम से कट सकता है तो तुषार देश पांडे को भी बेंच पर बैठाया जा सकता है। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को भी आराम दिया जा सकता है। इस सीजन खराब प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना. संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे
Tagged:
RR vs PBKS IPL 2025 Rajasthan Royals vs Punjab Kings