RR vs PBKS: ''अगले साल के लिए..." पंजाब से जीता हुआ मैच हारकर तिलमिलाए संजू सैमसन, बल्लेबाजी क्रम को लगाई लताड़

Published - 18 May 2025, 08:28 PM | Updated - 18 May 2025, 08:30 PM

RR Vs PBKS

RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और स्कोर बोर्ड पर 219 रन ठोक दिए थे।

220 रन का पीछा करने उतरी संजू सैमसन एंड कंपनी 20 ओवर में सिर्फ 209 रन ही बना सकी और 10 रन से यह मुकाबला हार गई। आईपीएल 2025 में एक बार फिर राजस्थान का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा तो इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि...।

हमने अच्छी शुरुआत की-संजू

Sanju Samson

जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के द्वारा दिए गए 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान (RR vs PBKS) को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी थी, लेकिन इसके बावजूद वह जीत की दहलीज पार नहीं कर सके। पंजाब के हाथों 10 रन से शिकस्त मिलने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि

''हमने अच्छी शुरुआत की। इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। हम पावरप्ले में जो गति हासिल की थी, उसे जारी नहीं रख पाए। विकेट और आउटफील्ड के हिसाब से यह हासिल किया जा सकता था। हमारे बैटिंग लाइन-अप और पावर-हिटर्स के साथ, हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

हमें बस अपना काम पूरा करना है और पारी को खत्म करना है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं हो रही हैं। हम अधिक प्रयास नहीं कर सकते। पहली प्राथमिकता खेल जीतना है। अगले साल को ध्यान में रखते हुए कुछ विकल्प आजमाएंगे।"

यशस्वी-वैभव का आया तूफान

पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के द्वारा दिए गए 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की युवा सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी ने टी20 के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आड़े हाथों ले लिया था तो सीनियर खिलाड़ी की आक्रामक बल्लेबाजी देख वैभव ने भी दूसरे छोर से पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29 गेंदों पर 76 रन की शानदार साझेदारी निभाई, लेकिन वैभव के आउट होने के बाद राजस्थान (RR vs PBKS) की एक्सप्रेस पर भी ब्रेक लग गया। वैभव ने 15 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली तो यशस्वी ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों पर 53 रन की बेमिसाल पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान को दो अंक नहीं मिल सके।

गेंदबाजों ने किया निराश (RR vs PBKS)

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) से बेहतर लाइन लेंथ वाली गेंदों की उम्मीद थी लेकिन पंजाब के सामने वह ऐसा करने में बिल्कुल भी सफल नहीं हो सके। हालांकि, तुषार देश पांडे ने पहले प्रियांश आर्य और फिर बाद में प्रभसिमरन सिंह को चलता कर दिया था, लेकिन तुषार के अलावा अन्य कोई गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहा।

फ़ज़लहक फ़ारूक़ी ने 3 ओवर में 39 रन लुटाए तो आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए थे और सिर्फ एक ही विकेट लिया था। हालांकि, तुषार देश पांडे ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। वहीं, रियान पराग और क्वेना मफाका को भी एक-एक सफलता हाथ लगी।

ये भी पढ़ें- RR vs PBKS: यशस्वी-सूर्यवंशी की पारी पर हेटमायर ने फेरा पानी, पंजाब ने 10 रन से राजस्थान को दी मात

ये भी पढ़ें- DC vs GT: रबाडा-मुस्तफिजुर की प्लेइंग-XI में एंट्री, गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

Tagged:

IPL 2025 RR vs PBKS Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.