6,6,4,4,4..., 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,4,4,4..., 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा

RR vs PBKS: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS IPL 2023) के बीच एक जबरदस्त और रोमांचक मैच खेला गए जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से शिकस्त दी. पंजाब ने पहले खेलते हुए शिखर धवन के नाबाद 86 रन की बदौलत 4 विकेट पर 197 रन बनाए थे. राजस्थान 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना सकी और 5 रन से हार गई. हार के बावजूद राजस्थान के एक बल्लेबाज ने क्रिकेट फैंस का दिल्ली जीत लिया है.

इम्पैक्ट प्लेयर का दिखा का खतरनाक रूप

Dhruv Jurel

198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक समय काफी मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रुप टीम में शामिल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को क्रीज पर भेजा. क्रीज पर उतरते ही ध्रुव जुरेल ने बताया कि इम्पैक्ट प्लेयर क्या कर सकता है.

5 गेंदों में ठोक दिए 24 रन

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जब क्रीज पर उतरे उस समय राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की आवश्यकता थी. जुरेले ने कैरेबियन शिमरोन हिटमायर के साथ मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई शुरु की. हिटमायर 18 गेंदों में 36 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन ध्रुव ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन ठोक दिए. इसमें से 24 रन सिर्फ 5 गेंदों पर आए थे जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि जुरेल (Dhruv Jurel) अपनी इस तूफानी पारी के बावजूद राजस्थान को जीत नहीं दिला सके लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

Click Here: https://www.iplt20.com/video/46980/impact-player-dhruv-jurels-impactful-knock-of-3215

धोनी को मानते हैं आदर्श

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) उत्तर प्रदेश के आगरा से संबंध रखते हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. अंडर 19 विश्व कप खेल चुके जुरेल महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्ही की तरह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करते हैं. जुरेल को राजस्थान और चेन्नई मैच का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि तब उन्हें धोनी से मिलने का मौका मिलेगा.

ये भी पढे़ं- हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन 4 शतक जड़ने वाला मैच विनर खिलाड़ी हुआ IPL 2023 से बाहर

MS Dhoni rajasthan royals RR vs PBKS IPL 2023 Dhruv Jurel