''टेस्ट नहीं खेलना था भाई '', प्लेऑफ में पहुंचते ही RR के बल्लेबाजों ने पंजाब के सामने डाल दिए हथियार तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RR vs PBKS: प्लेऑफ में पहुंचते ही RR के बल्लेबाजों ने पंजाब के सामने डाल दिए हथियार तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

RR vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, पंजाब की गेंदबाजी ने साधारण साबित कर दिया. आरआर के बल्लेबाज इस मैच में रन बनाने के लिए एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. इसका पूरा श्रेय पंजाब की गेंदबाजों को जाता है. जिन्होंने रन बनाने के लिए बिल्कुल भी रूम नहीं दिया. RR साधारण बल्लेबाजी की वजह से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फुट पड़ा और ट्रोल करते हुए जमकर सुनाई खरी खोटी.

RR vs PBKS: राजस्थान के बल्लेबाजों ने टी20 को बनाया टेस्ट

  • राजस्थान रॉयल्स की टीम क बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. लेकिन, गुवाहटी में खेले गए मैच में आरआर के बल्लेबाज एक एक रन के लिए तरसते हुए नजर आए.
  • पारी की शुरूआत करने आए यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि टॉम कोहलर-कैडमोर ने 23 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए.
  • कप्तान संजू सैमसन भी इतने रन बनाकर सस्ते में निपट गए. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए बताया कि बैटिंग कैसे की जाती है. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.
  • वहीं रियान पराग ऐसे खिलाड़ी थे जो पिच पर टीके रहे. उन्होंने 48 रनों की पारी खेली. बता दें कि इस मुकाबले में RR के बल्लेबाजों ने कोई इंटेंट नहीं दिखाया और टी20 फॉर्मेट को टेस्ट मैच बना दिया.
  • पंजाब की गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज बेबस नजर आए. पॉवर प्ले में रन नहीं बने. मध्य क्रम भी पारी को तेजी प्रदान करने में असफल रहे. राजस्थान की बोरिंग पारी को देखने के बाद सोशल मीडिा पर बुरी तरह से भड़क गए.

फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/akiii__126/status/1790758838599368750

https://twitter.com/Rupeshkrpanda/status/1790758310389703092

यह भी पढ़े: अपने इन 2 दुश्मनों को मौका देंगे रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ हासिल करेंगी एक तरफा जीत

यह भी पढ़े: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

RR vs PBKS IPL 2024