राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पारी के आखिरी ओवर में संजू एंड कम्पनी को 5 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की पहली हार नसीब हो चुकी है। वहीं इसी बीच मैच के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच प्रेसेंटेशन अंटेड की। इस दौरान उन्होंने हार की वजह का खुलासा किया। साथ ही आने वाले मैच की प्लानिंग का भी खुलासा किया।
संजू सैमसन ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
संजू सैमसन (Sanju Samson) का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। लेकिन, संजू को उम्मीद थी कि दूसरी पारी तक मैदान में ओंस आ जाएगी और मैच को हम आसानी से जीत सकते है। हालांकि, गेंदबाजो की शुरूआत में ही इतनी कुटाई हो गई की। 198 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा लगने लगा। इसी पर उन्होंने प्रजेंटेशन में कहा कि,
"ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद से ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी। हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया और मुझे लगा कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा किया। बीच के ओवरों में अपने दो स्पिनरों से निपटना था।"
संजू सैमसन ने ध्रुव जुयाल की जमकर तारीफ
इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट ने स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुयाल को टीम में शामिल किया था। वह एक बल्लेबाज है। उन्होंने टीम को संकट में फंसते देख संकटमोचन पारी खेलने की कोशिश की। लेकिन वह टीम को जीतने में नाकाफी था। इस पर संजू (Sanju Samson) ने कहा कि,
"कोच ने उसके पीछे (ध्रुव जुरेल पर) बहुत काम किया है, हमारे पास आईपीएल से पहले एक वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी अकादमियों में (ऑफ-सीजन के दौरान) काफी समय काम किया है, हजारों का सामना किया है। गेंदें और जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं खुश हूं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयारी करने की जरूरत है।"
बता दे कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जुयाल ने 15 गेंदों में 213.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 32 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।