VIDEO: सैमसन ने सरेआम की चीटिंग, रोहित शर्मा को बिना स्टंप किए लौटाया पवेलियन, तो भड़के फैंस संजू को किया जमकर ट्रोल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: सैमसन ने सरेआम की चीटिंग, रोहित शर्मा को बिना स्टंप किए लौटाया पवेलियन, तो भड़के फैंस संजू को किया जमकर ट्रोल

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार की रात मुकाबला खेला गया. यह मैच कई मायने में खास था. दरअसल यह आईपीएल का 1000वां मुकाबला था. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपना 36वां जन्मदिन भी मना रहे थे. हलांकि मंबई ने इंडियस ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. हालांकि मुंबई की जीत से ज्यादा रोहित शर्मा की विकेट इस मैच में चर्चा की विषय बनी हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की विकेट को लेकर मुंबई इंडियंस के फैंस अपना गुस्सा संजू सैमसन (Sanju Samson) पर जाहिर कर हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संदीप ने चटकाया था विकेट

publive-image

दरअसल रोहित शर्मा के फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर एक खास पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन संदीप शर्मा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. दरअसल रोहित इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन संदीप नें उन्हें अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी से चकमा दे दिया और बोल्ड कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि गेंद विकेट पर नहीं बल्कि विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson)के दस्ताने में पहले लगी थी जिसको लेकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बुरा भला कह रहे हैं.

 फैंस का फूटा गुस्सा

रोहिक शर्मा के फैंस इस मैच में खास उम्मीद लगाए स्टेडियम में पहुंचे थे. लेकिन वह 3 रन बनाकर ही पवेलियन की राह लौट गए. हालांकि टीम डेविड ने लगातार तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई के पाले में कर लिया और बर्थ-डे ब्वॉय रोहित शर्मा को मुंबई की जीत उपहार में दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई की जीत के बाद संजू सैमसन को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि संजू से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

यहां देखें फैंस रिएक्शन

https://twitter.com/Vihaan_Shergil/status/1652714563757031424?s=20

https://twitter.com/miltonsmarriyat/status/1652750978742120448?s=20

यह भी पढ़ें: “मैं जब टेंट में रहता था तो…”, IPL में शतक जड़कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल, बताया कैसे गोलगप्पे बेचने से शुरू किया सफर

Rohit Sharma Sanju Samson MI vs RR IPL 2023