RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की लीग के 44वें मैच में 30 अप्रैल को एक दूसरे के खिलाफ इस साल दूसरी बार खेलने वाली है। दोनों टीमो के बीच हुई पहली भिड़ंत में संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 23 रन के बड़े मार्जिन से मात दी थी।
इसके बाद से मौजूदा सीजन में राजस्थान की गाड़ी तो सरपट दौड़ रही है। लेकिन मुंबई इंडियंस को 8 मैचों के बाद भी अपनी पहली जीत की तालाश है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमो की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है। तो चलिए इस लेख के जरिए हम आपको RR vs MI मैच के मौसम और पिच के बारे में जानकारी देते हैं।
RR vs MI मैच के दौरान मौसम का मिजाज
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच 30 अप्रैल को होने वाली जंग बेहद रोमांचक होने वाली है। शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसके बारे में आप भी जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। इस दौरान बादल से आसमान ढका रहेगा, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र में गर्मी अब विकराल रूप ले चुकी है। मौसम की बात करें तो शनिवार को यहां का तापमान 37 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत होगी. यानी RR vs MI के बीच मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होने वाली है, लेकिन इस बीच खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत देना होगा।
RR vs MI मैच में पिच और स्टेडियम का हाल
आपको बता दें कि राजस्थान और मुंबई (RR vs MI) की इस साल की दूसरी भिड़ंत मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाली है। डीवाई पाटिल की लाल मिट्टी वाली पिच तेज़ गेंदबाज़ों का यहां अच्छा बाउंस प्रदान करती है। हालांकि अगर बल्लेबाज़ शुरुआती कुछ ओवर यहां अच्छे से निकाल ले तो उसके बाद बल्लेबाज़ों को भी इस पिच पर अच्छी मदद मिलती है, क्योंकि अच्छे बाउंस की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है। तो ऐसे में कह सकते हैं कि इस यह पिच गेंदबाजो और बल्लेबाजो दोनों के लिए कारगर साबित हो सकती है.
आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 148 है। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का इस मैदान पर विनिंग परसेंटेज 36.8% है. जबकि चेज़ करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज डीवाई पाटिल में 63.2 % है. इन आंकड़ों से साफ ज़ाहिर होता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर मैच जीतती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही इस लाल मिट्टी की पिच पर अनुकूल होगा.