New Update
राजस्थान रॉयल्स को अपने अभियान का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के खिलाफ खेलना है। सोमवार को दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में मुंबई और राजस्थान का दूसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है। पिछले बार जब दोनों टीमों के बैच मैच हुआ था तो जीत संजू सैमसन एंड कंपनी की हुई थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या RR vs MI क्लैश में इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
RR vs MI: एक बार फिर मुंबई पर हावी होना चाहेगी राजस्थान
- इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया था। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें संजू सैमसन की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया।
- आईपीएल 2024 में राजस्थान का दबदबा देखने को मिला है। वह सात में से छह मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। आरआर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से टीम को मजबूत बनाया है। ओस्लो इसलिए राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर मुंबई इंडियंस को मात देने की कोशिश करेगी।
- ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और नांद्रे बर्गर ने गेंद से शानदार फॉर्म दिखाया है। जबकि बल्लेबाजी में संजू सैमसन, जोस बटलर, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने जलवा बिखेरा है।
पिछले हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है। उनकी अगुवाई में टीम ने सात मुकाबले खेले। इस दौरान चार मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन भिड़ंत में मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
- बैक टू बैक तीन मुकाबले गंवा देने के बाद MI ने अभियान में वापसी की है। मुंबई के पास शानदार बल्लेबाजी विभाग है लेकिन गेंदबाज संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
- रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। जबकि जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने गेंदबाजी में चमके हैं।
इन खिलाड़ियों के भिड़ंत बनाएगी RR vs MI मैच को रोमांचक
जोस बटलर बनाम जसप्रीत बुमराह
- आईपीएल 2024 में जोस बटलर के बल्ले ने आग उगली है। मौजूदा सीजन में वह दो शतक जड़ चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसलिए पावरप्ले में उन्हें आउट करने की जिम्मेदारी मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की होगी।
रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट
- रोहित शर्मा ने आईपीएल के 17वें संस्करण में शानदार फॉर्म दिखाया है। वह विपक्षी टीम के लिए घातक बल्लेबाज साबित हुए हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उन्हें जल्द से जल्द आउट कर बड़े स्कोर से रोकने की कोशिश करेंगे।
RR vs MI मैच में ऐसा हो सकता है पिच-मौसम का हाल
- RR vs MI मैच जयपुर में खेला जाएगा। अगर बात की जाए मौसम की तो भिड़ंत के दौरान बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का मजा उठा सकते हैं।
- वहीं, नजर डाली जाए सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह स्पिनरों और सीमर्स दोनों को सपोर्ट करेगा। हालांकि, बल्लेबाजी रन बनाने के लिए मेहनत कर सकते हैं।
RR vs MI: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
- राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन ( कप्तान/विकेटकीपर ), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर.
- मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां