LSG Playing XI vs RR: राजस्थान को उसी के घर में रौंदने के प्लान से उतरेंगे KL राहुल, इस प्लेइंग-XI पर जीत के लिए खेलेंगे दांव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs GT: अपने जिगरी दोस्त को कुर्बान करेंगे केएल राहुल, गुजरात के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

RR vs LSG: आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. सभी टीमें 16वें सीजन का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं आईपीएल का 26 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइटंस (RR vs LSG) के बीच 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच में कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री करा सकते हैं. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि SRH के खिलाफ कैसी होगी LSG की प्लेइंग एलेवन?

ये खिलाडी कर सकते हैं पारी की शुरूआत

Lucknow : - LSG captain KL Rahul with teammate Kyle Mayers run between the wickets #Gallery - Social News XYZ

मंंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में (RR vs LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों को अभी पारी का आगाज करते हुए देखा गया है दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

पिछले मुकाबले में कप्तान लोकेश राहुल नें पंजाब किंग्स के खिलाप 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जबकि काइल मेयर्स ने  29 रन बनाए थे. काइल इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शुरूआती तीन मैचों में लगातार अर्धशतक ठोका था. ऐसे में यह जोड़ी राजस्थान के खिलाफ घातक साबित हो सकती है.

मध्य क्रम इन खिलाड़ियों ही होगी अहम भूमिका

Lukcnow : LSG's Deepak Hooda plays a shot

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉइन्स को मिडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका में देखा जा सकता है  यह तीनों खिलाड़ी इस पोजिशन पर पारी को भुनाने और स्कोर बोर्ड को निरंतर चलाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था. ये खिलाड़ी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ क्रुणाल पांड्या 2 और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. इससे पहले भी चेन्नई के खिलाफ भी इसी तरह का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में यह खिलाड़ी शानदार वापसी करेंगे.

ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर्स की भूमिका

rcb vs lsg nicholas pooran scored the fastest fifty scored 51 runs in 15 balls aml | RCB vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा फास्टेस्ट फिफ्टी, 15 गेंद पर बना डाले 51 रन

अब बात अंत में ऑलराउंडर्स की करते हैं. लखनऊ के फिनिशर की बात करें तो निकोलस पूरन एलएसजी के लिए फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले मैच में उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले थे. आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बडे शॉट्स मारने के आदी है. जो अंत में अपनी टीम को तेजी से रन बनाते हुए मैच फिनिश करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. आयुष बडोनी का बल्लेबाजी करने का स्टाइल कुछ ऐसा ही है जिन्हें 6-7वें नंबर बल्लेबाजी करते देख सकते हैं.

RR vs LSG: ऐसा होगा बालिंग यूनिट

IPL Today Match Live Score Updates LSG VS DC Live Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Cricket Score Online लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर एलएसजी बनाम डीसी लाइव ...

केएल राहुल के पास बल्लेबाजी के साथ- साथ क्वालिटी वाले गेंदंबाज भी टीम में मौजूद है. जिन्होंने अभी तक अपनी टीम को अंक तालिका में टाप पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.गेंदबाजों में मार्क वुड और आवेश खान ने तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा बखूबी संभाला है जबकि स्पिनरों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और पंड्या ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. इस टीम के बाद रफ्तार के सौदागर मार्क वुड है. जो अपनी रफ्तार से बडे से बडे बल्लेबाज को चमका देने में माहिर है. वुड ने अभी तक इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है.

LSG की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़े: IPL छोड़ शादी रचाने में जुटे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मार्श के बाद इस खिलाड़ी ने एक बच्चे की मां के साथ लिए सात फेरे

kl rahul Sanju Samson RR vs LSG IPL 2023 RR vs LSG 2023