KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 20 रन से हरा दिया. सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे.
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. मैच के दौरान कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले तो केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी पारी भी देखने को मिल जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. आईए राहुल और मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी सोशल मीडिया रिएक्शन पर नजर डालते हैं.
KL Rahul हुए ट्रोल
- 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने उतरे. उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन इसके विपरीत रहा.
- राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. ये पारी धीमी थी और कहीं से भी टीम को जीत की तरफ ले जाती हुई नहीं दिखी.
- इसी वजह से राहुल के आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स उनपर टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए और औरेंज कैप के लिए खेलना का आरोप लगा रहे हैं.
KL Rahul is again targeting the Orange cap. He’s a selfish statpadder should stay away from ICT.#CricketTwitter
— Ayush K (@CrikFan45) March 24, 2024
What an innings from KL Rahul single handedly took the game away from LSG. #RRvLSG
— Mith Panchal (@mith_53) March 24, 2024
KLrahul 1more selfish inning. Dont know for what he is scared..he is not playing freely. #Pooran #IPL2024 #IPLonJio#Boult #Burger #Ashwin #Chahal #Sandeep #dekock #SanjuSamson #Parag #Bishnoi #Naveenulhaq #RRvLSG #RRvsLSG #LSGvsRR #LSGvRR #KLRahul #Padikkal #Aveshkhan #hooda
— jigar saraswat (@jigar31) March 24, 2024
Muskuraiye... Aap har gaye hai... Test Player KL Rahul.
— Ajay Krishna 𝕏 (@AjaykrishnaAJ) March 24, 2024
RR vs LSG: फिनिश नहीं कर पाए पूरन
- लखनऊ की तरफ से उपकप्तान निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की.
- पूरन ने 41 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.
- आखिरी 2 ओवरों में संदीप शर्मा और आवेश खान ने उन्हें खामोश रखा.
THE NICHOLAS POORAN SHOW!! My Nicky P show 👏👏
— NainaSingh 🇮🇳 (@NainaS771) March 24, 2024
Backbone of LSG @LucknowIPL#LSGvsRR #RRvsLSG #IPL2024 pic.twitter.com/AvAYR7YGLe
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में भुवनेश्वर कुमार के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत
RR vs LSG: संजू सैमसन की कप्तानी पारी
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली.
- इस पारी में उनके बल्ले से 6 छक्के और 3 चौके निकले. सैमसन की कप्तानी पारी की वजह से ही राजस्थान 193 तक पहुँच सकी.
- उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Sanju Samson in the first match of IPL since 2020:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2024
2020: 74(32)
2021: 119(63)
2022: 55(27)
2023: 55(32)
2024: 82*(52)
The Captain, leading by example. 🫡 pic.twitter.com/BRcWNbCjoa
Sanju Samson and IPL Opener 🩷🔥
— Manoj Maddy (@edits_manoj) March 24, 2024
Show me a better love story than this 🤩@rajasthanroyals pic.twitter.com/1uGcF74aOU
Sanju Samson starting with brilliant innings in initial IPL matches #RRvLSG pic.twitter.com/8Yyp3Gi81n
— SwatKat💃 (@swatic12) March 24, 2024
Meet the new Orange Cap Holder
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 24, 2024
Mr. Sanju Samson 👏 pic.twitter.com/xp7b6IPIAx
RR vs LSG: आरआर की शानदार गेंदबाजी
- 193 रन को जडिफेंड करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. शुरुआत में ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर ने विकेट दिलाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.
- मध्य के ओवरों में अश्विन और चहल ने आरआर की स्थिति मजबूत की.
- आखिर में संदीप शर्मा और आवेश खान की सटीक गेंदबाजी ने आरआर को 20 रन से मैच में जीत दिला दी. बोल्ट ने 2, बर्गर, अश्विन ,चहल और संदीप ने 1-1 विकेट लिए.
Trent Boult bc😭 pic.twitter.com/x2rrFf0Eg3
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) March 24, 2024
Trent Boult magic continues 🔥 pic.twitter.com/ESNdgbj1Nd
— narsa. (@rathor7_) March 24, 2024
ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट की जानलेवा बाउंसर से बाल-बाल बचे देवदत्त पडीक्कल, हेलमेट के हो गए टुकड़े-टुकड़े, VIDEO वायरल