"कुछ तो शर्म करो जनाब", केएल राहुल की कछुआ छाप बैटिंग से हारा लखनऊ, तो फैंस ने लगा डाली क्लास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"कुछ तो शर्म करो जनाब", KL Rahul की कछुआ छाप बैटिंग से हारा लखनऊ, तो फैंस ने लगा डाली क्लास

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को  20 रन से हरा दिया. सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे.

194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. मैच के दौरान कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले तो केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी पारी भी देखने को मिल जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. आईए राहुल और मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी सोशल मीडिया रिएक्शन पर नजर डालते हैं.

KL Rahul हुए ट्रोल

  • 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने उतरे. उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन इसके विपरीत रहा.
  • राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. ये पारी धीमी थी और कहीं से भी टीम को जीत की तरफ ले जाती हुई नहीं दिखी.
  • इसी वजह से राहुल के आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स उनपर टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए और औरेंज कैप के लिए खेलना का आरोप लगा रहे हैं.

RR vs LSG: फिनिश नहीं कर पाए पूरन

  • लखनऊ की तरफ से उपकप्तान निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की.
  • पूरन ने 41 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.
  • आखिरी 2 ओवरों में संदीप शर्मा और आवेश खान ने उन्हें खामोश रखा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में भुवनेश्वर कुमार के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत

RR vs LSG: संजू सैमसन की कप्तानी पारी

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली.
  • इस पारी में उनके बल्ले से 6 छक्के और 3 चौके निकले. सैमसन की कप्तानी पारी की वजह से ही राजस्थान 193 तक पहुँच सकी.
  • उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

RR vs LSG: आरआर की  शानदार गेंदबाजी

  • 193 रन को जडिफेंड करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. शुरुआत में ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर ने विकेट दिलाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.
  • मध्य के ओवरों में अश्विन और चहल ने आरआर की स्थिति मजबूत की.
  • आखिर में संदीप शर्मा और आवेश खान की सटीक गेंदबाजी ने आरआर को 20 रन से मैच में जीत दिला दी. बोल्ट ने 2, बर्गर, अश्विन ,चहल और संदीप ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट की जानलेवा बाउंसर से बाल-बाल बचे देवदत्त पडीक्कल, हेलमेट के हो गए टुकड़े-टुकड़े, VIDEO वायरल

kl rahul Sanju Samson RR vs LSG IPL 2024