RR vs LSG मुकाबले से पहले मौसम ने बढ़ाई चिंता, सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच! जानिए पिच और मौसम का कैसा होगा हाल
Published - 18 Apr 2025, 01:43 PM

Table of Contents
RR vs LSG: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 36वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना होगा। चार जीत और आठ अंकों के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान आठवें स्थान पर काबिज है। पिछले मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए अब उनकी कोशिश RR vs LSG मैच अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटने की होगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि भिड़ंत के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?
RR vs LSG मैच में किसका देगी पिच साथ?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच मुकाबला सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच काफी संतुलित है। यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। हालांकि, बड़ी बाउंड्री के कारण खिलाड़ियों को बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करना पड़ता है। अब तक आईपीएल में इस मैदान पर 200 रन का आंकड़ा केवल तीन बार ही पहुंचा है। लिहाजा, यह मैच कम स्कोर वाला होने की संभावना है। टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
RR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 57 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 20 मैच जीतने में कामयाब रही है, जबकी चेज़ करते हुए टीम के हाथ 37 मुकाबलों में जीत लगी। इस दौरान एक मैच में ही टीमें 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही हैं। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) का पांच मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से एक ही मैच एलएसजी अपने नाम कर पाई।
बारिश बिगाड़ेगी खेल?
बात की जाए मौसम के हाल पर तो Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को जयपुर में बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, दर्शक बिना किसी रुकावट के मैच (RR vs LSG) का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन खिलाड़ियों को भारी गर्मी से जूझना पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जबकि नमी 12 प्रतिशत रहेगी।
RR vs LSG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने IPL 2025 के बीच दिया SRH को झटका! इंडिया को छोड़कर जा रहे अपने देश, सामने आई बड़ी वजह