4 में से 4 जीत के बाद भी संजू सैमसन करेंगे बदलाव? गुजरात के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

Published - 09 Apr 2024, 10:55 AM

RR vs GT: गुजरात के खिलाफ इन 11 खुंखार खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतरेंगे संजू सैमसन, ऐसी हो सकती...

RR vs GT: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 24 राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT)के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में 10 अप्रैल को खेला जाएगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न शानदार फॉर्म में चल रही है. अब तक खेले गए 4 मुकाबले में इस टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में पांचवा मुकाबला भी अपने नाम करने के लिए राजस्थान पूरी तैयारी के साथ अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी. संजू सैमसन गुजरात के खिलाफ कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

RR vs GT: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • बतौर सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर मोर्चा संभालेंगे. इस सीज़न जायसवाल का बल्ला नहीं बोल रहा है और वे अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
  • वहीं जोस द बॉस की बात करें तो उन्होंने पिछले मुकाबले में ही 58 गेंद में 100 रनों की पारी खेलकर अपनी लय प्राप्त कर ली है. ऐसे में दोनों एक बार फिर गुजरात के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे.

RR vs GT: संजू, हेटमायर मज़बूत करेंगे मध्यक्रम

  • तीन नंबर पर कप्तान संजू सैमसन मोर्चा संभालेंगे. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 42 गेंद में 69 रनों पारी खेली थी. वहीं नंबर 4 पर शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग मोर्चा संभालेंगे.
  • वे भी शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 2 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. पांचवे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले में जुरेल एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
  • वहीं नंबर 6 पर शिमरोन हेटमायर बतौर फीनिशर की भूमिका में होंगे. पिछले मैच में भी उन्होंने 6 गेंद में 11 रन बनाए थे.

RR vs GT: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम है शामिल

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा युज़वेंद्र चहल और आर अश्विन के कंधो पर होगा. दोनों टीम के लिए अनुभवी गेंदबाज़ है और टी-20 में दोनों खिलाड़ी 300 से अधिक विकेट झटक चुके हैं.
  • पिछले मुकाबले में भी चहल ने 2 विकेट लिया था. इसके अलावा तेज़ गेंदबाजी विभाग का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर और आवेश खान पर होने वाला है. राजस्थान के तीनों मुख्य तेज़ गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
  • बर्गर ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ किफायती गेंदबाज़ी की थी और 1 सफलता भी अपने नाम की थी.

जीटी के खिलाफ राजस्थान का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल. (शुभम दुबे इंपैक्ट प्लेयर)

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर

Tagged:

IPL 2024 Sanju Samson GT vs RR RR vs GT
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play