गुजरात के हिस्से में 2 लगातार हार, तो राजस्थान जीत के रथ पर सवार, जानिए पिच-मौसम समेत किसका पलड़ा होगी भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs GT: गुजरात के हिस्से में 2 लगातार हार, तो राजस्थान जीत के रथ पर सवार, जानिए पिच-मौसम समेत किसका पलड़ा होगी भारी

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। संजू सैमसन की टीम आईपीएल 2024 में अब तक अजेय रही है। कोई भी टीम उसको मात नहीं दी सकी है। ऐसे में शुभमन गिल का लक्ष्य राजस्थान को हराकर लय में वापस आना होगा। लखनऊ सुपर जाइंट्स के हाथों मिली हार के बाद गुजरात की टीम किसी घायल शेर से कम नहीं होगी। लिहाजा, दोनों (RR vs GT) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

RR vs GT: इस मैदान पर होगी भिड़ंत 

  • राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें का आमना-सामना होना है।
  • आरआर सीजन का अपना पांचवां मैच खेलेगी, जबकि गुजरात का यह छठा मैच होगा। रॉयल्स इस साल टूर्नामेंट में अजेय रही है। RR vs GT मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाना है।

विजयरथ पर सवार है राजस्थान रॉयल्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है। पिछला मैच राजस्थान ने छह विकेट से अपने नाम किया। जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन की तूफ़ानी बल्लेबाजी के चलते टीम जीत दर्ज कर सकी थी।
  • हालांकि, राजस्थान के कुछ बल्लेबाज आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आए हैं। इसके बवाजूद टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए। धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से अब तक कोई खास पारी नहीं निकले हैं। इस बीच संजू सैमसन और रियान पराग ने कई मैचों में बल्ले से योगदान दिया है।
  • दूसरी ओर, गेंदबाजी आक्रमण अच्छा रहा है। ट्रेंट बोल्ट ने हर खेल में निश्चित रूप से विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से धमाल मचाई है। आवेश खान ने भी कई शानदार स्पेल डाले हैं। वहीं, टीम की सबसे बड़ी टेंशन संदीप शर्मा की इंजरी है।

लखनऊ के खिलाफ फ्लॉप रही थे गुजरात की टीम

  • पिछले दो मैचों में हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस टीम का राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के सामने मनोबल डगमगा सकता है। हालांकि, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेहतरीन था, जिसकी वजह से वह जीत दर्ज कर सकी।
  • लेकिन एक टीम के तौर पर वह लगातार उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद गुजरात टाइटंस का पतन शुरू हो गया और उसको मुकाबला गंवाना पड़ा।
  • वहीं, मोहित शर्मा बतौर गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। लेकिन जीत की राह पर लौटने के लिए टाइटंस के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा।

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत हो सकती है रोमांचक

शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट 

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल के ऊपर शुरुआती ओवर्स में रन बनाने का दबाव होगा। लेकिन ट्रेंट बोल्ट के सामने रन बनाने उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है। हालांकि, आईपीएल के इतिहास में वह शुभमन गिल को एक ही बार आउट कर सके हैं।

संजू सैमसन बनाम राशिद खान 

  • संजू सैमसन और राशिद खान के बीच हमेशा शानदार भिड़ंत देखने को मिली है। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते है। स्पिनर्स के खिलाफ संजू सैमसन का दबदबा रखता है। ऐसे में राशिद खान की हर एक गेंद का वह करारा जवाब देना चाहेंगे।

RR vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), आर पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एन बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।
  • गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson shubman gill RR vs GT IPL 2024