RR vs GT: 5 मई को आईपीएल 2023 की टॉप-4 की दो टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का सामना करना है। जहां जीटी पहले पायदान पर है, तो वहीं आरआर चौथे स्थान पर मौजूद है। इसलिए शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमें पहले नंबर पर कब्जा करने के लिए मुकाबला खेलेगी। राजस्थान और गुजरात धमाकेदार खेले दिखा टॉप पर रहना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते RR vs GT मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में....
RR vs GT: टॉप-1 के लिए होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का दूसरी बार सामना होने जा रहा है। इससे पहले जब दोनों टीमों की मुलाकात हुई थी तो हार्दिक पांड्या की टीम को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा संजू सैमसन की पिंक आर्मी ने अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह पर इस संस्करण एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। ऐसे में गुजरात के लिए ते मैच काफ़ी मुश्किल होगा। अगर जीटी ये मैच हार जाती है तो रॉयल्स टॉप-1 में चली जाएगी। वहीं, वह मेजबान टीम को मात दे देती है तो वह शीर्ष में रहेगी।
RR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल 2022 के जरिए गुजरात टाइटंस ने डेब्यू किया है। इसी वजह से राजस्थान और गुजरात के बीच ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। लेकिन जब भी ये टीमें आमने-सामने आई है तो एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। पिछले सीजन का फाइनल मैच इन टीमों टीमों ने ही खेला था, जिसमें बाजी हार्दिक पांड्या की टीम ने मारी थी।
वहीं, अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो रॉयल्स ने टाइटंस के खिलाफ़ चार मुकाबले खेले है। जिसमें से उसको ही में जीत मिल सकी है। ये टीम को इस सीजन ही हासिल हुई है। जब उसने गत चैंपियन टीम को उसी के घर में तीन विकेट से मात दी थी। वरना तीन मुकाबलों में जीटी का पलड़ा भारी रहा है।
RR vs GT: वेदर रिपोर्ट
शुक्रवार को RR vs GT के बीच आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि मौसम की बात करें, तो भारत में गर्मियां ने दस्तक दे दी है। हालांकि, इन दिनों कई जगहों पर बारिश भी हो रही है। लेकिन राजस्थान में बारिश का कोई भी नामोनिशान नहीं है। इसलिए पांच मई को जयपुर में होने वाले इस मुकाबले में मौसम चिंता का विषय नहीं होगा।
क्योंकि Accuweather.com के मुताबिक जयपुर में बारिश होने की 10 प्रतिशत ही संभावना जताई जा रही। साथ ही आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। वहीं तापमान 36-24 डिग्री तक रह सकता है। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 35 प्रतिशत रहने वाली है।
RR vs GT: पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ राजस्थान रॉयल्स ये मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। ये एक ऐसा स्टेडियम है जिसमें अब तक केवल एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। जबकि ये स्टेडियम 49 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुके है। दरअसल, RR vs GT भिड़ंत सवाई मान सिंह स्टेडियम पर होगी। जयपुर का ये स्टेडियम आरआर का प्रमुख घरेलू मैदान है। इस सीजन यहां तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
वहीं, अगर इसकी पिच की बात करें तो ये हमेशा से गेंदबाज़ों के मुफीद रही है। हल्की घास होने के कारण ये गेंदबाज़ों के लिए कारगर साबित होती है। हालांकि, हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ गेंदबाज़ इस मैदान पर विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं। इस स्टेडियम में एक ही बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन सका है। जोकि राजस्थान ने इस सत्र पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बनाया था।
ऐसे देख सकते हैं RR vs GT मैच LIVE
RR vs GT की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।
RR vs GT: दोनों टीमों की संभावित-XI
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।