बुधवार को आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के सामने गुजरात टाइटंस (RR vs GT) है। मौजूदा सीजन में संजू सैमसन की टीम जीत के विजयरथ पर सवार है। टूर्नामेंट के 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक राजस्थान रॉयल्स को कोई भी टीम मात नहीं दे सकी। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि RR vs GT मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा?
RR vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला (RR vs GT) जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी।
- लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। घरेलू कप्तान ने सिक्का उछाला और प्रक्रिया को अगर बढ़ाया। टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों का आमना-सामना पांच मुकाबलों में हुआ है, जिसमें से चार मैच गुजरात ने अपने नाम किए। जबकि राजस्थान एक ही मैच जीत सकी है।
गुजरात के लिए होगा राजस्थान को चुनौती देना मुश्किल
- गुजरात टाइटंस भले ही राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के खिलाफ मजबूत रही है, लेकिन मुकाबले में उन्हें चुनौती देना टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। क्योंकि आरआर ने आईपीएल 2024 के चार मुकाबले खेले हैं और इन चारों मुकाबलों में उसकी जीत हुई।
- वहीं, सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले मैच में शतक जड़ अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए। लिहाजा, RR vs GT मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
शुभमन गिल की ओर से इस मुकाबले में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते अबतक अपने करियर में 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन के साथ मैथ्यू वेड की एंट्री हुई है। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नांद्रे बर्गर को बाहर कर कुलदीप सेन को मौका दिया है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस की संभावित इलेवन : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां