राजस्थान को सपोर्ट करने पहुंचेगी 2008 वाली विजेता टीम के सदस्य, फ्रेंचाइजी ने भेजा है न्यौता

Published - 29 May 2022, 10:19 AM

IPL 2022, GT vs RR

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 29 मई रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होगी. हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी. इस मुकबाले की सबसे दिलचस्प बात यह कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से साल 2008 एडिशन में शामिल रहे सभी खिलाड़‍ियों को न्‍यौता भेजा गया है.

RR vs GT: साल 2008 के चैंपियन खिलाड़ी भी लेने मैच का आनंद

GT vs RR Final Predicted Playing XI
GT vs RR Final

राजस्थान रॉयल्स वह टीम है जिसने आईपीएल के पहले सीजन में ही आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था. राजस्थान यह कारनामा शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी में किया था. साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ट्रॉफी अपने नाम की थी.

उसके बाद से ट्रॉफी जीतने के लिए लाले पड़ गए. लेकिन, 14 साल बाद राजस्थान फिर से IPL फाइनल में पहुंची है. तो फ्रेंचाइजी ने इस खास मौके पर अपनी पुरानी विजेता टीम के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है. जिन्होंने राजस्थान को चैंपियन बनाया था.

RR vs GT: पुरानी टीम के इन खिलाड़ियों को भेजा गया न्योता

मुनफ पटेल, युसूफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, दिनेश शालुंके, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रविंद्र जडेजा के आने की पूरी-पूरी संभावना है. वहीं शेन वॉटसन, दिमित्री मास्केरेहांस, कामरान अकमल, डेरेन लहमैन और सोहेल तनवीर अलग-अलग कारणों से इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने नहीं आ पाएंगे. वैसे इनमें कुछ ही खिलाड़ी राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) के फाइनल मुकाबले में शामिल होने की संभावना है.

RR vs GT: 'हम इस मुकाबले में शेन वॉर्न को मिस करेंगे'

IPL 2008
IPL 2008, Shane Warne

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम चाहती है कि इस मुकाबले में साल 2008 एडिशन में शामिल रहे सभी खिलाड़‍ियों को शामिल करके यादगार बनाया जाए. इस मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूर्व खिलाड़ियों का जमघट देखने को मिल सकता हैं. राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर के हवाले से कहा गया है कि,

'हम सब एक परिवार की तरह हैं और हम इस सिद्धांत में यकीन रखते हैं कि एक बार जो रॉयल्स में शामिल हुआ वह हमेशा रॉयल्स का रहेगा. हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमारे जश्न और सफलता में शरीक हो.

भंडर ने वॉर्न को लेकर कहा,

'हमने उनके लिए एक मेमोरियल आयोजित किया है. उन्‍हें मिस करेंगे.'

Tagged:

IPL 2022 RR vs GT 2022 RR vs GT RR vs GT Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर