RR vs DC: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 9 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में एलएसजी को हराया था.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
RR vs DC: टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने चुनी गेंदबाजी
- 28 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 9 वां मैच खेला जा रहा है.
- ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
- मैच में डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता है.
- टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का फैसला किया है.
RR vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड
- आईपीएल में राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है जो पंत और सैमसन के कप्तान बनने के बाद और बढ़ गया है.
- इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में 27 बार मुकाबला हुआ है.
- 13 मैच में जीत आरआर को तो 14 मैचों में जीत राजस्थान को जीत मिली है.
आंकड़े के मुताबिक आरआर का पलड़ा थोड़ा भारी है. - दिल्ली कैपिटल्स का आरआर के खिलाफ टॉप स्कोर 207 तो न्यूनतम स्कोर 60 है.
- वहीं आरआर का दिल्ली के खिलाफ टॉप स्कोर 222 और न्यूनतम स्कोर 115 है.
RR vs DC: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
राजस्थान रॉयल्स
- आरआर ने अपने पिछले मैच में एलएसजी को 20 रन से हराया था.
- ऐसे में पूरी संभावना है कि वे उसी प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे.
- आईए टीम की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं...
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स
- दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
- आरआर के खिलाफ डीसी की प्लेइंग XI में बदलाव हुआ है.
- इंजरी की वजह से ईशांत शर्मा और शे होप बाहर हो गए है.
- तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार की वापसी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल एस कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के, SRH vs MI मैच में बने 25 महारिकॉर्ड