RR vs DC: टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने चुनी गेंदबाजी, इस प्लेइंग- XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

Published - 11 May 2022, 01:38 PM

Delhi Capitals opt to bowl against RR in 58 IPL 2022

RR vs DC: 7वें हफ्ते में पहुंच चुका आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला कुछ ही देर में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच शुरू होने वाला है. एक तरफ जहां राजधानी वालों की साख दांव पर लगी है तो वहीं पिंक आर्मी का उद्देश्य प्लेऑफ की रेस में बने रहना का है. यानी दोनों ही टीमों के नजरिए से देखा जाए तो ये जीत जहां दिल्ली को टॉप-4 में ले जाने की राह खोल देगी. वहीं राजस्थान के लिए ये जीत प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बन जाएगा. यानी आज की इस रोमांचक जंग में दोनों ही टीमें जोर लगा देंगी.

हालांकि मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों (RR vs DC) के कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका नतीजा दिल्ली कैपिटल्स की ओर गया. टॉस जीतने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर RR vs DC ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच इस सीजन की ये दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले 22 अप्रैल को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. इस मैच में पिंक आर्मी ने जीत दर्ज की थी. वहीं कैपिटल्स को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन, आज उस हार का बदला लेने के लिए लिए कप्तान ऋषभ पंत के पास अच्छा मौका है. वहीं राजस्थान के पास एक बार फिर दिल्ली दुखती रग पर हाथ रखने का अवसर है.

दोनों ही टीमों की रणनीति एक-दूसरे खिलाफ क्या रंग लाएगी ये तो मैच का नतीजा बताएगा. लेकिन, उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. मुकाबला शुरू होने से पहले 7 बजे दोनों टीम (RR vs DC) के कप्तान टॉस के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरे थे. यहां पर टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो दिल्ली कैपिटल्स ओर गिरा. टॉस जीतने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

RR vs DC मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

RR vs DC Playing XI in 58 IPL 2022

DC Playing XI: डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे.

RR Playing XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

Tagged:

IPL 2022 rishabh pant Sanju Samson RR vs DC RR vs DC 58 IPL 2022