RR vs DC: टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से 2 बड़े मैच विनर हुए बाहर, तो बटलर को लेकर आई खुशखबरी

Published - 01 May 2023, 10:51 AM

RR vs DC: टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से 2 बड़े मैच विनर हुए बाहर, तो बटलर क...

RR vs DC: आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है. टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए. टॉस का सिक्का कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और डेविड वार्नर (David Warner) की मौजूदगी में उछाला गया, लेकिन सिक्का दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन आइये जानते हैं.

RR vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी

RR vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी
RR vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. दिल्ली की टीम में तीन बदलाव है. मिचेल मार्श,पृथ्वी शॉ, अमन ख़ान और सरफ़राज़ ख़ान बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर क्रमशः रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, ख़लील अहमद और ललित यादव आए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम अच्छी लय में तो नजर आ ही रही है, साथ ही इस टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा संतुलन भी है. राजस्थान रॉयल्स के पास 9वें क्रम तक बल्लेबाजी के विकल्प हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स में धरंधर बल्लेबाजों की भरमार है.

लेकिन वह अपना जलवा नहीं दिखा पा रहे है. वॉर्नर से लेकर पृथ्वी शॉ, रिली रूसो और रोवमैन पॉवेल जैसे दिग्गजों का बल्ला शांत नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली के खिलाड़ी इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाना चाहेंगे.

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी वार्नर सेना

डेविड वार्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 की पहली जीत की तलाश है. दिल्ली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले है. जिसमें दोनों ही मैचों में हार का सामना करना है. पहले मैच में उसने SRH को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मुकाबले में वार्नर सेना राजस्थान को हराकर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे.

RR vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI:जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रुसो, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, मुकेश कुमार, ख़लील अहमद

यह भी पढ़े: 2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार

Tagged:

hardik pandya Sanju Samson david warner RR vs DC 2023 RR vs DC