252 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज होगा बाहर, तो वर्ल्ड चैंपियन की होगी एंट्री, दिल्ली के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग-XI

Published - 07 Apr 2023, 03:26 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:33 AM

252 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज होगा बाहर, तो वर्ल्ड चैंपियन की होगी एंट्री, दिल्ली के खिलाफ ऐसी होगी...

RR vs DC - RR Playing XI: आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने है। जिसमें से पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दोपहर 3 बज कर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर राजस्थान की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। इससे पहले पहले मुकाबले में यहां इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले में 5 रनों से राजस्थान को पंजाब किंग्स के हाथो हार मिली थी। लेकिन, इसके अलावा एक मुकाबले में संजू सैमसन एंड कम्पनी को जीत नसीब भी हुई थी।हालांकि, अपने तीसरे मुकाबले में संजू सैमसन दिल्ली की टीम को कतई हल्के में लेने की भूल नही कर सकते है। ऐसे में राजस्थान की टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ पर उतरने वाली है। आईए जानते है इस लेख के जरिए।

RR Playing XI: बटलर हुए टीम से बाहर, यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

राजस्थान रॉयल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जोस बटलर बड़ी वजह के चलते IPL 2023 से हुए बाहर

राजस्थान टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोस बटलर चोट के चलते एक हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है। जिसके चलते कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग में फेर बदलक कर सकते है। उनके स्थान पर बटलर के हमवतन खिलाड़ी जो रूट को सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी दे सकते है। गौरतलब है कि, रूट इंटरनेशनल लीग में ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो बार 80 से ऊपर के स्कोर भी बनाए थे। ऐसे में संजू यशस्वी जायसवाल के साथ रूट को ओपनिंग के लिए भेज सकते है।

RR Playing XI: पाडिक्कल होंगे मध्यक्रम से बाहर

इस यीम का मध्यक्रम बेहद मजबूत है। लेकिन, देवदत्त पाडिक्कल अपने खेल के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है। वहीं उनके स्थान पर संजू युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकते है। जुरेल ने 213.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदो में 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी पारी में 2 छक्के और 3 छक्के शामिल रहे थे।

वहीं जुरेल नाबाद पवेलियन लौटे थे। वह दूसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने उतर सकते है। वहीं पहले पायदान पर संजू सैमसन और तीसरे पायदान पर रियान पराग और चौथे पायदान पर आक्रामक कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरोन हैटमायर बल्लेबाजी करना तय है।

RR Playing XI: कुलदीप सेन की होगी गेंदबाजी में वापसी

तेज गेंदबाजी केएम आसिफ का सीन 16 कुछ अच्छी नहीं बीत रहा है। पिछले मुकाबले मे पंजाब किंग्स के बल्लेबाजो ने उनकी जमकर सुताई की थी। वहीं संजू तीसरे मुकाबले में उनको मौका देने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। उनके स्थान पर लगातार 140 से ऊपर से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका दे सकते है। इसके अलावा जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट आर अश्विन और स्पिनर गेंदबाज चहल का खेलना तय है।

RR Playing XI: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, जो रूट, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

Tagged:

IPL 2023 Sanju Samson jos buttler RR vs DC RR Playing XI