IPL 2022 के 15वें मुकाबले का 58वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच 11 मई को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, कप्तान के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे. वैसे इस मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है. उसने 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं. जबकि दिल्ली ने 11 में से 5 मैच जीते हैं. अगर दिल्ली की टीम को प्लेऑफ की दौड़ मे बने रहना है तो, उसे अपने आगामी सभी मैच जीतने होंगे.
RR vs DC के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम ?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच यह मुकाबला 11 मई को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम की वजह से दोनों टीमों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस मुकाबले में फैंस के लिए राहत की बात यह है कि बारिश होने के सिर्फ 10 प्रतिशत होने की संभावना है. मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इसलिए दर्शक बिना किसी मुश्किल के इस मैच का आनंद ले सकेंगे.
RR vs DC: कैसी रहेगी पिच, किसे मिलेगा फायदा ?
IPL 2022 के 15वें सीजन के सभी मैचों में देखा गया है कि पहले टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. अभी रन चेज करनी वाली टीमों के हाथों अधिक जीत लगी है. जबकि बहुत ही कम ऐसे मैच देखे गए हैं जिसमें बाद में बल्लेबाजी करनी टीम को हार मिली हो. इसलिए (RR vs DC) के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस भी काफी मायने रखेगा.
वहीं अब बात करते हैं पिच के मिजाज की. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ कैसा बर्ताव करेगी. वैसे ये पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है. ओस नहीं होगी तो, गेंदबाजों को पूरा लाभ मिलेगा. हां, इतना जरूर है कि पिच पर घास नहीं है और सूखी है, स्पिनर्स भी विकेट चटका सकते हैं. जबकि देखा गया है अच्छी गेंदबाजी के सामने इस पिच पर बल्लेबाज बड़ी आसानी से 160+ रन बना लेते हैं.