पहली जीत का इंतजार खत्म करेंगे ऋषभ पंत, या संजू सैमसन करेंगे दिल्ली की उम्मीदों का अंत, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Published - 27 Mar 2024, 12:47 PM

RR vs DC: पहली जीत का इंतजार खत्म करेंगे ऋषभ पंत, या संजू सैमसन करेंगे दिल्ली की उम्मीदों का अंत, जा...

पंजाब किंग्स के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) से होने जा रहा है। वीरवार को सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम की निगाहें सीजन की अपनी पहली जीत पर होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने विजयरथ को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। लिहाजा, यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं RR vs DC मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

कहां होगा RR vs DC मैच?

  • राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
  • वीरवार यानी 28 मार्च को यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच (RR vs DC) की मेजबानी करेगा। आईपीएल के पहले चरण में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं खेलगी।
  • इसलिए राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान पर इस मैच का आयोजन होगा। बता दें कि आईपीएल 2024 में खेले गए सात मैचों में मेजबान टीम ने ही जीत हासिल की है।

दिल्ली कैपिटल्स करेगी प्लेइंग-XI में बदलाव!

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज काफी कमजोर नजर आए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 180 रन का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत अंतिम एकादश में बदलाव कर सकते हैं।
  • ट्रिस्टन स्टब्स के जगह प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ की एंट्री हो सकती है। पिछले मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए थे। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स के फ्लॉप शो के बाद युवा खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो सकती है।
  • पृथ्वी शॉ टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। संभावना है कि मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
  • इसके अलावा दर्शकों की निगाहें कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी टिकी होगी। दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ वह एक साल के बाद एक्शन में नजर आए थे। हालांकि, मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके और छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।
  • इसलिए अब फैंस और टीम प्रबंधन को ऋषभ पंत से एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा

लखनऊ के खिलाफ मजबूत नजर आई थी राजस्थान की टीम

  • राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी कमाल के नजर आए थे। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक ने दमदार प्रदर्शन किया।
  • कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी इस मुकाबले में जमकर गरजा था। पहली पारी में धुआंधार पारी करते हुए उन्होंने टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया था। संजू सैमसन 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
  • दूसरी पारी में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाजों के हाथ सफलता लगी थी। इस बीच संदीप शर्मा काफी किफायती रहे थे। खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ के बारे में नहीं सोचेंगे।
  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

RR vs DC: इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के सामने कड़ी चुनौती राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट होंगे। दरअसल, डेविड वॉर्नर के पास पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। दूसरी ओर, शुरुआती ओवरों में ट्रेंट बोल्ट बेहद खतरनाक रहते हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।

संजू सैमसन बनाम कुलदीप यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले संजू सैमसन के लिए स्पिनर कुलदीप यादव खतरा साबित हो सकते हैं। उनका प्रदर्शन तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रहता है, लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए उनको पवेलीयन वापिस भेजने के लिए कप्तान कुलदीप यादव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

RR vs DC: मौसम-पिच का ऐसा रहेगा हाल

  • सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुई भिड़ंत की मजेबनी इसी स्टेडियम ने की थी।
  • यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन नई गेंद से गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि, गेंद के पुराने होते ही मुकाबला बल्लेबाजों के पक्ष में नजर आता है।
  • पुरानी गेंद से बल्लेबाजों के लिए बड़े-बड़े शॉट्स खेलना आसान हो जाता है, जिसकी वजह से इस मैदान पर खेले गए कई मैच हाईस्कोरिंग भी रहे हैं। इसके अलावा पिच पर उछाल भी है।
  • वहीं, मैच (RR vs DC) के दौरान बारिश मजे किरकिरा नहीं करने वाली है। वीरवार को जयपुर का तापमान 27 से लेकर 37 डिग्री जाने का अनुमान है। मैदान पर हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह सकती है।

किस टीम का होगा पलड़ा भारी?

  • दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) भले ही पिछले मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रही, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसलिए राजस्थान रॉयल्स के लिए उनको चुनौती देना आसान नहीं होगा।
  • वहीं, बात की जाए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों का आमना-सामना 27 मुकाबलों में हुआ है। इसमें 13 मैच दिल्ली ने जीते और 14 में उसको हार का सामना करना पड़ा।
  • हेड टू हेड रिकॉर्ड्स को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि, सवाई मानसिंह स्टडीयम में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।
  • क्योंकि यहां खेले गए 52 टी20 मैच में से 34 बार जीत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की हुई है। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 18 मैच ही जीत पाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 ipl rishabh pant RR vs DC
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर