RR vs DC: IPL 2023 का 11 वां मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान अपने पहले दो मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दोनों मैच हारकर अंक तालिका में 8 वें स्थान पर है. दिल्ली को अपनी पहली जीत का इंतजार है. आईए देखते हैं बारसपारा स्टेडियम जो फिलहाल राजस्थान का होम ग्राउंड है उसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
शाह के साथ वार्नर करेंगे पारी की शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पिछले दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है. कप्तान और सलामी बल्लेबाज वार्नर ने तो रन बनाए हैं लेकिन पृथ्वी शॉ फ्लॉप साबित हुए हैं. बावजूद इसके राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वार्नर के साथ पृथ्वी शॉ का आना लगभग तय है.
मीडिल ऑर्डर में मार्श की जगह कौन?
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑलराउंड और पिछले दोनों ही मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मिचेल मार्श एक सप्ताह के लिए IPL से बाहर हो गए हैं. मार्श शादी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. मार्श बेशक पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी का टीम होना काफी महत्वपूर्ण है. मार्श की जगह दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI में मनीष पांडेय को मौका दिया जा सकता है. रिली रुसो, सरफराज खान, और रोवमन पॉवेल इसके बाद आएंगे.
इनके कंधो पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ललीत यादव के अलावा कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे और मुकेश कुमार के कंधो पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स का ये गेंदबाजी आक्रमण किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर (C), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, राइली रुसो, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में शुभमन गिल की जगह खाने आ रहा खुंखार ओपनर, बल्ले से तबाही मचा कर उड़ाई सेलेक्टर्स की नींद