"पूरा मैदान धुआं-धुआं कर दिया", यशस्वी-बटलर और हेटमायर की तिकड़ी ने दिल्ली की कुटाई कर जड़े 199 रन, आ गई मीम्स की बाढ़

Published - 08 Apr 2023, 11:51 AM

RR vs DC: यशस्वी-बटलर और हेटमायर की तिकड़ी ने दिल्ली की कुटाई कर जड़े 199 रन, आ गई मीम्स की बाढ़

RR vs DC: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला खेला गया। 8 अप्रैल को हुए इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाज़ी काफ़ी शानदार रही। बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए जमकर रन लूटें। दूसरी ओर, दिल्ली के गेंदबाज रॉयल्स के खिलाड़ियों को रन बनाने से रोकने में नाकाम रहे।

इस दौरान यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और शिमरन हेटमायर की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया गया। जिसके बूते राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर जहां आरआर की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की तो वहीं डीसी अपनी गेंदबाज़ी की वजह से ट्रोल हुई।

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने 199 रन बोर्ड पर लगाए

RR vs DC

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। जिसमें 60 रन जायसवाल ने बनाए। उनके अलावा जॉस ने 51 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर 39 रन की पारी खेल नाबाद रहें।

दिल्ली के गेंदबाज रॉयल्स के बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोकने में नाकाम रहे। जिसकी वजह से संजू सैमसन की सेना निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। ऐसे में आरआर की पारी खत्म होने के बाद जहां रॉयल्स की बल्लेबाज़ी की फैंस ने तारीफ़ की तो वहीं डीसी अपनी गेंदबाज़ी की वजह से ट्रोल हुई।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी के इस एक अहम फैसले के दम पर चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया, राहुल की ये गलती भी बनी LSG की हार का कारण

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH मैच हाईलाइट्स – गेंद और बल्ले से अकेले ही हैदराबाद पर भारी पड़े क्रुणाल पंड्या, लखनऊ ने 5 विकेटों से दर्ज की जीत

RR vs DC: दिल्ली के गेंदबाज़ हुए ट्रोल तो राजस्थान के बल्लेबाज़ों की हुई तारीफ़

https://twitter.com/Utsav138098214/status/1644649310053879810?s=20

https://twitter.com/ni21003/status/1644654224322760705?s=20

https://twitter.com/aaditea_/status/1644645914081120260?s=20

https://twitter.com/133off86/status/1644662942753779713?s=20

Tagged:

IPL 2023 jos buttler RR vs DC 2023 RR vs DC
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर