New Update
RR vs DC: आईपीएल 2024 में टीमों का अपने होम ग्राउंड में जीतने का रिकॉर्ड जारी है. इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा है राजस्थान रॉयल्स ने. आरआर ने अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया है. बेहद रोमांचक रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरुरत थी लेकिनआ आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाजों को खामोश रखते हुए मात्र 4 रन दिए और अपनी टीम को 12 रन से जीत दिला दी.
RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
- 186 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकी.
- डेविड वॉर्नर को छोड़ टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
- वार्नर ने 34 गेंदों में 49 रन बनाए. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ही रहे जो 23 गेंदों में 44 रन बना सके. मार्श,पंत,रिकी भुई अभिषेक पोरेल सभी फ्लॉप रहे.
- दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना सकी और 12 रन से हार गई. आरआर के लिए बर्गर और चहल ने 2-2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच जमकर दिखी रोहित-हार्दिक के बीच गुटबाज़ी, MI में पड़ी फुट के बाद दो गुटों में बटीं मुंबई इंडियंस!
RR vs DC: रियान पराग की शानदार पारी
- पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) का आईपीएल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन जारी है.
- आईपीएल 2024 के पहले मैच में एलएसजी के खिलाफ रियान पराग ने 43 रन की पारी खेली थी.
- उसी फॉर्म को रियान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जारी रखा.
- रियान ने 45 गेंदों में 6 छक्के और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 84 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर ही राजस्थान एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच सकी.
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने 185 रन बनाए थे
- टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
- राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रही.
- जायसवाल 5 और बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए.
- राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 84 रन रियान पराग ने बनाए.
- आर अश्विन ने भी 19 गेंदों में 3 छक्के लगाते हुए 29 रन की अहम पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 20 और शिमरोन हिटमायर ने नाबाद 14 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, सामने आई बड़ी वजह