RR vs CSK: मैच जीतने के बाद संजू सैमसन ने जमकर की बल्लेबाजी इकाई की तारीफ, गायकवाड़ के लिए भी कही खास बात

Published - 02 Oct 2021, 06:43 PM

RR vs CSK: मैच जीतने के बाद संजू सैमसन ने जमकर की बल्लेबाजी इकाई की तारीफ, गायकवाड़ के लिए भी कही खा...

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शानदार खेल दिखाते हुए एक अविश्वसनीय जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 190 रनों का बड़ा लक्ष्य लगाया, जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए RR ने बल्ले के साथ कमाल की शुरुआत की और उसी लय को आखिर तक बनाए रखा।

सैमसन ने की बल्लेबाजी यूनिट की तारीफ

RR

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 190 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने 2 अंक हासिल किए हैं। जीत से यकीनन फैंस व कप्तान संजू सैमसन खुश हैं। संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

"हम अपने बैटिंग यूनिट में लोगों की क्षमताओं से वाकिफ हैं। इसलिए जब हम हारते हैं तो निराशा होती है। अंतिम 3-4 ओवर में विकेट वास्तव में अच्छा व्यवहार कर रहा था, इसलिए हमें पता था कि यह दूसरी पारी में काफी बेहतर होगा। मुझे खुशी है कि मैंने सही अनुमान लगाया कि दूसरी पारी में पिच बेहतर होगी और ऐसा ही हुआ।"

दुबे को खिलाने पर कर रहे थे चर्चा

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। सिर्फ 19 गेंदों पर ही उन्होंने 50 का स्कोर छू लिया। हालांकि वह इसके बाद आइट हो गए। उनके बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे शिवम दुबे ने 42 गेंदों पर 64* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया,

"वे अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, उन्होंने पावरप्ले में खेल लगभग खत्म कर दिया। जायसवाल के लिए बहुत खुश हूं, हमें पूरा यकीन है कि वह इसे बड़ा बनाएंगे। वह हमेशा खाता रहता है (हंसते हुए)। हम पिछले 2-3 मैचों में दुबे के बारे में चर्चा कर रहे हैं। हमें लगा कि आज उसका दिन हो सकता है। वह नेट्स में काफी मेहनत कर रहे हैं।"

गायकवाड़ के शतक पर जताई खुशी

CSK vs RR

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 101* रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत CSK ने 190 रनों का लक्ष्य तय किया। गायकवाड़ का ये पहला आईपीएल शतक रहा और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद संजू सैमसन ने गायकवाड़ की सराहना करते हुए कहा,

"रितुराज गायकवाड़ की अविश्वसनीय बल्लेबाजी रही। वह जिस तरह से खेलता है उसमें कोई रिस्क नहीं दिखता। बहुत खुश हूं कि उन्होंने शतक बनाया, उनका सम्मान करें। हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, एक बार में एक मैच को ही देख रहे हैं।"

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन यशस्वी जायसवाल रितुराज गायकवाड़