मोईन अली: आईपीएल सीजन 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चैन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की टीम राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान आर आर की खराब शुरूआत हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 10 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, इसके बाद सीएसके को दूसरी सफलता अगले ही ओवर में मिलने ही वाली थी कि मोईन अली ने देवदत्त पडिक्कल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मोईन अली ने छोड़ा देवदत्त पडिक्कल का कैच
पहले बल्लेबाजी करते राजस्थान की टीम की खराब शुरूआत हुई। टीम को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पाडिकल आए। वह शुरूआत में बल्लेबाजी करने के लिए दिक्कतो का सामना कर रहे थे। वह क्रीज पर अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे।
तभी महीश तीक्षणा के पाचवें ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल का स्लिप में खड़े हुए मोईन अली (Moeen Ali Catch Drop Video) ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। गेदं उनके हाथ में आने की जगह सीधा ठखने में जा लगी। जिसे देख कर गेंदबाज का मुंह ही उतर गया और गुस्से में तिलमिला गए। वहीम विकेट के पीछे खड़े हुए एम एस धोनी का भी रिएक्शन देखने को मिला। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियों को देख कर लगा सकते है।
देवदत्त पडिक्कल का कैच छोडना पड़ा सीएसके को भारी
देवदत्त पडिक्कल इस सीजन में अपने असली फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है। कप्तान संजू ने उनके पायदान में बदलाव करते हुए उन्हें अपने यानी पहले पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर भेजा। इस दौरान उन्होंने मैदान पर आते ही चौके के साथ अपनी पारी की शुरूआत की। वहीं उन्होंने बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। पाडिक्कल ने 26 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
यहां देखें मोईन अली के कैच छोड़ने का वीडियो
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1646165732151943168?s=20