RR vs CSK: राजस्थान को हार की हैट्रिक का डर, तो CSK है बदला लेने को तैयार, जानिए पिच-मौसम समेत मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs CSK: राजस्थान को हार की हैट्रिक का डर, तो CSK है बदला लेने को तैयार, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के कारवां ने एक बार फिर सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम का रुख कर लिया है। 27 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सामना अपने घरेलू मैदान पर एमएस धोनी की येलो आर्मी से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। पिछली बार जब माही और संजू की टीम के बीच मुकाबला हुआ था तो चार बार की चैंपियन टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लिहाजा, सीएसके इस हार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। ऐसे में आइए जानते हैं RR vs CSK क्लैश से जुड़े हर जानकारी के बारे में....

RR vs CSK: राजस्थान के रजवाड़ों के लिए चेन्नई का सामना करना होगा चुनौतीपुर्ण

RR vs CSK

कप्तान एमएस धोनी एक संतुलित टीम की तलाश में थे जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स का सामना किया। लेकिन इस मैच के गंवा देने के बाद माही ने मजबूत और शानदार टीम तैयार की, जोकि इस समय विजयरथ पर सवार है। अभियान शुरुआती मुकाबलों में हार झेलने के बाद सीएसके ने शानदार वापसी की और अब तक किसी भी मैच में शिकस्त का मुंह नहीं देखना पड़ा है।

इस संस्करण खेले गए सात मुकाबले में से पांच जीतकर येलो आर्मी आईपीएल 2023 अंक तालिका में टॉप-1 पर है। ऐसे में सुपर किंग्स को इस बार मात देना आरआर के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, सीएसके पिछली हार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। वहीं, कप्तान घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

RR vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

CSK vs RR

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है। एमएस धोनी की अगुवाई में चार खिताब जीत चुकी इस टीम का आईपीएल इतिहास बेहद ही शानदार रहा है। आईपीएल 2022 के खराब और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई अपनी पुरानी धमाकेदार लय में नजर आ रही है। एमएस धोनी की टीम इस समय विपक्षियों के लिए काल साबित हो रही है।

राजस्थान ने चेपॉक में सीएसके को 3 रन से मात भले ही दे दी हो, लेकिन उसके लिए अब ये दोबारा करना बिल्कुल आसान नहीं होगा। वहीं, इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो 27 मुकाबलों में इनकी भिड़ंत हुई है। जिसमें से 15 मुकाबले येलो आर्मी के नाम रहे हैं, जबकि 12 राजस्थान ने जीत है।

RR vs CSK: वेदर रिपोर्ट

RR vs CSK

वीरवार को RR vs CSK के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि मौसम की बात करें, तो भारत में गर्मियां ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में भी गर्मी प्रभाव पड़ना शुरू हो चुका है। लेकिन 26 अप्रैल को जयपुर में होने वाले इस मुकाबले में मौसम चिंता का विषय रहने वाला है। क्योंकि Accuweather.com  के मुताबिक जयपुर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने की 40 प्रतिशत आशंका है। साथ ही आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। वहीं तापमान 33-23 डिग्री तक रह सकता है। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 38 प्रतिशत रहने वाली है।

RR vs CSK: पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच एक ऐसे स्टेडियम में खेला जाने वाला है जिसने अब तक केवल एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। जबकि ये स्टेडियम 48 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुके है। दरअसल, RR vs CSK भिड़ंत सवाई मान सिंह स्टेडियम पर होगी। जयपुर का ये स्टेडियम आरआर का प्रमुख घरेलू मैदान है। इस सीजन यहां दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

वहीं, अगर इसकी पिच की बात करें तो ये हमेशा से गेंदबाज़ों के मुफीद रही है। हल्की घास होने के कारण ये गेंदबाज़ों के लिए कारगर साबित होती है। हालांकि, तुषार देशपांडे जैसे धाकड़ गेंदबाज़ इस मैदान पर विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं। लिहाजा, इसी वजह से इस स्टेडियम में अब तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ खेले गए मैच में भी 154 रन का ही स्कोर बन सका था।

ऐसे देख सकते हैं RR vs CSK मैच LIVE

RR vs CSK की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित-XI

राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

चेन्नई: ड्वेन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, तुषार देशपांडे, महीश तिक्षणा और मथीशा पाथिराना।

Watch: style="font-weight: 600;">RR vs CSK Dream11 Prediction, IPL Fantasy Cricket Tips, My11circle 

Watch: vs CSK Playing 11 IPL 2023: Probable Line Up of RR and CSK for Match 37 

MS Dhoni IPL 2023 RR vs CSK RR vs CSK 2023