मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-13 छक्के, आखिरी 15 मिनट में धोनी के साथ हुई अनहोनी, 21 साल के लड़के ने CSK को किया पस्त

author-image
Mohit Kumar
New Update
मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-13 छक्के, आखिरी 15 मिनट में धोनी के साथ हुई अनहोनी, 21 साल के लड़के ने CSK को किया पस्त

RR vs CSK Match Highlights: आईपीएल 2023 में विजय रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार 27 अप्रैल की रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जहां यशस्वी जायसवाल के बूते मेजबानों ने 203 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई सिर्फ 170 रन ही बनाने में कामयाब हुई। आइए जानते हैं इस मैच के बड़े लम्हों पर एक नजर डालते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने आकाश सिंह पर बोला हमला

पहला ओवर - यशस्वी जायसवाल ने आकाश सिंह के पहले ही ओवर में 14 रन बटोर लिए थे। इस ओवर में उन्होंने कुल मिलकर 3 चौके जड़े, जिसमें से पहले 2 चौके पहली 2 गेंदों में ही आ गए थे।

तीसरा ओवर - पहले ओवर में आकाश सिंह की कुटाई करने के बाद एक बार फिर जायसवाल ने इसी गेंदबाज को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। इस बार बाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर से 3 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रन बनाए गए।

चौथे ओवर में LBW अपील पर बचे यशस्वी 

तेज गेंदबाजों की धुलाई होने के बाद एमएस धोनी की ओर से स्पिन गेंदबाज का रुख किया गया। ऐसे में वह पारी के चौथे ओवर में महीश तीक्ष्णा को लेकर आए। ओवर की तीसरी गेंद पर LBW की अपील की गई, लेकिन लेग साइड के बाहर पिच होने के कारण बल्लेबाज को सुरक्षित करार दिया गया।

7वें ओवर में यशस्वी ने पूरा किया अपना अर्धशतक 

यशस्वी जायसवाल की ओर से शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उस समय राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाये 7 ओवर में 75 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया था।

रवींद्र जडेजा के जाल में फंसे बटलर, 86 पर रॉयल्स को जगा झटका

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका 9वें ओवर में लगा। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर रवींद्र जडेजा के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन संपर्क अच्छे से नहीं होने के कारण गेंद लॉन्ग ऑन पर खड़े शिवम दुबे के हाथों में चली गई। बटलर ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये थे। इस पारी में बटलर के बल्ले से 4 चौके भी देखने को मिले।

14वें ओवर में संजू-यशस्वी बने तुषार का शिकार 

जोस बटलर का विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू और जायसवाल ने पारी को बखूबी संभाला, इस दौरान यशस्वी ने अपनी लय में रहे लेकिन संजू बड़े शॉट लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। आखिरकार पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें तुषार देशपांडे के हाथों आउट होना पड़ा। कप्तान ने 17 में 17 ही रन बनाए। वहीं इसी ओवर की पांचवी गेंद पर जायसवाल भी पवेलियन की राह लौट गए, उन्होंने 43 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने पर रॉयल्स ने 132 रन जोड़ लिए थे।

महेंद्र सिंह धोनी को आया गुस्सा 

एमएस धोनी का गुस्सा देखा क्या? शिवम दुबे और मोइन अली की सुस्त फील्डिंग पर माही ने खोया आपा, देखें VIDEO

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी की ओर से पॉइंट की दिशा में शॉट को टहलाया गया, इस दौरान मोइन अली और शिवम दुबे की खराब फील्डिंग के चलते 1 की जगह 2 रन हो गए। जिसे देखकर एमएस धोनी ने अपना आपा खोया और सरेआम दोनों फील्डरों को लताड़ने लगे।

शिमरोन हेटमायर हुए नाकाम 

17वें ओवर में जब शिमरोन हेटमायर पारी को गति प्रदान करने की कोशिश में थे, तब ही पहली गेंद पर महीश तीक्ष्णा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की ओर से अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 8 रन बनाए।

देवदत्त-जुरेल ने अंत में कराई राजस्थान की वापसी 

लगातार विकेट गंवाने के बाद राजस्थान की पारी बड़े स्कोर की अग्रसर होती हुई नजर नहीं आ रही थी। लेकिन ऐसे में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीकल की साझेदारी निर्णायक साबित हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अंत में 48 रन की साझेदारी कर राजस्थान को 202 के लक्ष्य तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। जुरेल की ओर से इस दौरान 15 गेंदों में 34 रन बनाए तो वहीं देवदत्त ने 13 में 27 का योगदान दिया।

पहले 3 ओवर में राजस्थान ने कसा शिकंजा

राजस्थान की गेंदबाजी आईपीएल 2023 में सबसे बेहतरीन अटैक में से एक है। इसका एक मुजायरा इस मुकाबले में भी नजर आया है। संदीप शर्मा और तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले 3 ओवर में चेन्नई पर शिकंजा कसे रखा। जिसमें चेन्नई सिर्फ 13 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। इस दौरान तीसरे ओवर में संदीप की ओर से सिर्फ 1 रन ही दिया गया था।

होल्डर के पहले ओवर में आए 12 रन

शुरुआती 3 ओवर के बाद छटपटाने के बाद आखिरकार चेन्नई ने जेसन होल्डर के पहले ही ओवर में 12 रन लूट लिए। उस ओवर की पहली 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बन पाए थे। लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने छक्का-चौका मारकर 10 रन बटोर लिए।

6वें ओवर में कॉनवे की पारी समाप्त

तेज गति से रन बनाने की फिराक में डेवोन कॉनवे पावरप्ले के आखिरी ओवर में चलते बने। उन्हें एडम जैम्पा के खिलाफ बड़ा शॉट खेलना भारी पड़ा। क्योंकि गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं होने के कारण कॉनवे मिड ऑफ को कैच थमा बैठे। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए, वहीं उनका विकेट गिरने पर चेन्नई ने 42 रन बना लिए थे।

एडम जैम्पा ने तोड़ी ऋतुराज-रहाणे की साझेदारी

कॉनवे के आउट होने के बाद ऋतुराज और रहाणे के बीच साझेदारी पनप रही थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए थे। एक बार फिर इस जोड़ी में सेंधमारी करते हुए एडम जैम्पा ने ऋतुराज गायकवाड को चलता कर दिया, उन्होंने 29 गेंदों में 47 रन की आहम पारी खेली।

11वें ओवर में अश्विन ने कराई राजस्थान की वापसी

रविचंद्रन अश्विन हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं। एक बार फिर इस खिलाड़ी ने 11वें ओवर में आते ही दूसरी और चौथी गेंद पर ही क्रमश: रहाणे और रायडू को पवेलियन की राह लौटने पर मजबूर कर दिया। 1 ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद मानो चेन्नई की बल्लेबाजी की कमर ही टूट गई।

शिवम दुबे की फिफ्टी नहीं आई काम 

लगातार विकेटों के पतन के बीच शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों को जगाए रखे थे। लेकिन आखिरी 2 ओवर में 46 रनों की दरकार का पीछा करते हुए चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। शिवम ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन उनका प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

यह भी पढ़ेंVIDEO: बाज़ जैसी नजर और चीते जैसी फुर्ती, धोनी ने 41 की उम्र में डाइव लगाकर रोकी गेंद, बिजली की रफ्तार से उखाड़ डाले स्टंप

IPL 2023 RR vs CSK RR vs CSK 2023