पंजाब के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है RR, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सैमसन के पास होगा स्पेशल प्लान

author-image
Rahil Sayed
New Update
RR Predicted Playing 11 vs PBKS

RR: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का बोलबाला रहा है. इस टीम ने अब की बार अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. रॉयल्स के पास इस सीज़न टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में आरआर (RR) ने बहुत सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी और एक मज़बूत टीम खड़ी की थी. जिसका असर इस सीज़न के आईपीएल में देखने को मिल रहा है.

राजस्थान ने आईपीएल 2022 में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से रॉयल्स ने 6 में जीत दर्ज की है. जिसके चलते टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं अब आरआर का अगला मुकाबला आईपीएल में पंजाब किंग्स से 7 मई शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. जिससे टीम ज़रूर 2 पॉइंट अर्जित करना चाहेगी और टॉप 4 में अपनी जगह और ज़्यादा मज़बूत करना चाहेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि पंजाब के खिलाफ 2 पॉइंट लेने के लिए टीम (RR) किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी.

                   यहां देखें राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI

1) ओपनिंग जोड़ी

Jos Buttler-Devdutt Padikkal

7 मई शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के जोस बटलर और क्लास ओपनिंग बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. यशस्वी जयस्वाल के फ्लॉप होने के बाद आरआर ने पडिक्कल को बटलर का जोड़ीदार बनाया था. ग़ौरतलब है कि यह जोड़ी भी आरआर के लिए इतनी कारगर साबित नहीं हुई है.

दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मुकाबलों में पारी का आगाज़ किया है. जिसमें बटलर और पडिक्कल के बीच एक बार अर्धशतकीय(50) और एक बार शतकीय(100) ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली है. लेकिन टीम को इसके बावजूद भी अपने इन दोनों खिलाड़ी की पाटनर्शिप पर पूरा भरोसा है. ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ पडिक्कल और बटलर ही रॉयल्स के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं.

2) मिडिल ऑर्डर

RR Predicted Middle order vs PBKS-IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन टीम के बल्लेबाज़ी यूनिट के अहम कड़ी हैं. वह आईपीएल 2022 मर लगातार टीम के लिए ज़बरदस्त पारियां खेल रहे हैं. इनके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में रस्सी वैन डेर डूसन और रियान पराग टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. करुण नायर इस सीज़न अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.

पिछले मुकाबले में भी उन्होंने केकेआर के खिलाफ 13 गेंदों पर 13 रन बनाए थे. ऐसे में टीम उनको पंजाब के खिलाफ ड्रॉप भी कर सकती है और उनकी जगह रस्सी वैन डेर डूसन को टीम में एक बार फिर शामिल कर सकती है.

इसके अलावा अगर बात करें रियान पराग की तो इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ टीम के लिए नाबाद 56 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी.

वहीं कितने मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए अच्छा फिनिश भी किया है. तो रियान पराग का खेलना लगभग तय है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ टीम (RR) के मिडिल ऑर्डर की कमान संजू सैमसन, रस्सी वैन डेर डूसन और रियान पराग के हाथों में होगी.

3) फिनिशर

Shimron Hetmyer-Ravi Ashwin

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार फिनिशर शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा रखा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की पिंक और ब्लू जर्सी इस खिलाड़ी को काफी रास आ रही है. हेटमायर ने तकरीबन हर एक मुकाबले में टीम के लिए मैच को फिनिश किया है और एक के बाद एक छोटी लेकिन किफायती पारियां खेली हैं.

इस आईपीएल सीज़न में हेटमायर एक मेच्योर बल्लेबाज़ के रूप में उभर कर निकले हैं. वह पहली बॉल से ही अब गेंदबाज़ पर हल्ला नहीं बोलते. हेटमायर अब क्रीज़ पर आकर पहले कुछ गेंदें खेलते हैं, पिच को समझते हैं और फिर गेंदबाज़ों पर जमकर टूटते हैं.

वहीं आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी आरआर (RR) के लिए एक अलग भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अश्विन इस सीज़न लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

उन्होंने कुछ मुकाबलों में बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ शिमरॉन हेटमायर और रवी अश्विन एक बार फिर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे, ऐसी संभावना जताई जा रही है.

4) गेंदबाज़

RR Predicted Bowling unit vs PBKS

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की गेंदबाज़ी यूनिट की जान रहे हैं न्यूज़ीलैंड के घातक तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट. जिन्होंने पॉवरप्ले में हर बार की तरह इस सीज़न में भी अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से सबको दीवाना बनाया है और लगातार विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी भी आरआर के लिए काफी कारगर साबित हुई है. इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ी ने इस बार खूब कहर बरपाया है. वहीं युवा कुलदीप सैन ने भी अपनी स्टीक लाइन लेंथ से सबको काफी प्रभावित किया है.

इनके अलावा अगर स्पिनर्स की बात करें तो रवी अश्विन और आईपीएल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी टीम के लिए काफी असरदार साबित हो रही है. आरआर की इस बॉलिंग लाइन अप ने तकरीबन हर टीम को इस बार मुश्किल में डाला है. बहरहाल, पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रवी अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सैन वाले इस घातक गेंदबाज़ी यूनिट के साथ खेलती हुई नज़र आ सकती है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11:

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सैन, युजवेंद्र चहल.

rajasthan royals rr IPL 2022 PBKS vs RR 2022