RR: आईपीएल 2022 के लीग मैच का अंतिम मुकाबला रविवार, 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमें तय हो चुकी हैं। इस सीजन में गुजरात जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। जिसके लिए अब ये टीमें कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसी बीच राजस्थान (RR) के खिलाड़ियों की फ्लाइट को मौसम खराब होने की वजह से टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।
RR के खिलाड़ियों को करना पड़ा टर्बुलेंस का सामना
दरअसल आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जाने हैं। जिसके लिए टीम के कोलकाता के लिए रवाना हुई। राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोलकाता पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में राजस्थान ने मुंबई से कोलकाता तक के सफर को दिखाया है। इस यात्रा के दौरान बीच फ्लाइट में खराब मौसम के कारण राजस्थान के खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
जैसे ही राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट कोलकाता के पास पहुंची, वैसे ही तेज हवाओं और बारिश में फंस गई। इस दौरान आसमान में बिजली भी कड़कने लगी। राजस्थान की टीम ने जिस तरह हवा में इस मुश्किल हालात का सामना किया और जिंदादिली दिखाई, उसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और एक फनी वीडियो बनाया है। इस वीडियो में खिलाड़ियों को कहते सुना गया कि जल्दी लैंड करा दो।
इस दिन खेलेगी RR पहला क्वालीफायर
24 मई को आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा, ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के 14 लीग मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 9 मुकाबल जीते और बाकी के 5 हारे। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम इस समय शानदार लय में दिख रही है और उन्होंने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हरा दिया।