RR: 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल 2022 का 44वां लीग मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) देवांगत शेन वॉर्न के जीवन और योगदान का जश्न मनाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शेन वॉर्न ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने रॉयल्स को उनकी पहली और अब तक की एकमात्र जीत दिलाई थी। डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम ही वो स्टेडियम था जहां वॉर्न ने राजस्थान को आईपीएल कप दिलाया था।
RR मनाएगा देवांगत शेन वॉर्न के जीवन और योगदान का जश्न
आईपीएल के डेब्यू सीजन का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। राजस्थान को ये खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि देवांगत शेन वॉर्न थे। शेन वॉर्न ने राजस्थान को ये खिताब नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही दिलवाया था।
जिसके बाद अब राजस्थान की टीम 30 अप्रैल को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दौरान देवांगत शेनवॉर्न के जीवन और योगदान का जश्न मनाएगी। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपनी एक रिलीज में दी। फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज में बताया,
"यह उचित है कि वही स्टेडियम जहां वॉर्न ने आईपीएल ट्रॉफी उठाई, क्रिकेट जगत को उनके सम्मान का भुगतान करने और उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए एक साथ देखा जाएगा। फ्रैंचाइज़ी यह दोहराना चाहेगी कि यह शोक मनाने का नहीं, बल्कि महान व्यक्ति को याद करने का अवसर होगा, और क्रिकेट के खेल में उनके कभी न खत्म होने वाले योगदान के साथ-साथ उनके शब्दों के माध्यम से दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करने के लिए उन्हें सलाम करने का अवसर होगा।"
"ऊर्जा, और मैदान पर और बाहर दोनों जगह, रॉयल्स 2008 बैच में भी पहुंचे और उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने अब तक के सबसे महान गेम चेंजर के लिए अपनी श्रद्धांजलि भेजी। ये श्रद्धांजलि मैच के दिन राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगी…"
RR की टीम ऐसे देगी वॉर्न को सम्मान
वार्न के सम्मान में, मैच के लिए मैदान में उतरने वाले क्लब के लोग अपने आधिकारिक खेल किट के प्रमुख कॉलर पर 'SW23' अक्षर रखेंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम के एक विशेष एरिया को शेन वार्न ट्रिब्यूट गैलरी में भी बदल दिया गया है, जिसे सभी टिकट धारक प्रशंसकों के साथ-साथ डी वाई पाटिल विश्वविद्यालय के छात्र भी देख और अनुभव कर सकते हैं।