RR: 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर चुका है. राजस्थान ने इस पूरे सीज़न ज़बरदस्त क्रिकेट खेला है. हर किसी खिलाड़ी ने टीम को जितवाने में पूरी मेहनत की है. राजस्थान ने इस सीज़न लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले थे. जिसमें से उन्होंने 9 में जीत दर्ज की थी और 18 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर लीग स्टेज फिनिश किया था.
हालांकि आरआर (RR) के पास इस सीज़न टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को मैच जितवाए हैं. वह टीम के लिए इस सीज़न एक मैच विनर बनके उभरे हैं. अगर यह खिलाड़ी इस साल रॉयल्स के साथ ना होते तो शायद टीम का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन होता. तो आइये जानते है 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आरआर के लिए इस सीज़न में अहम भूमिका निभाई है.
1) जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर का यह अब तक का सबसे बढ़िया आईपीएल सीज़न गया है. इस सीज़न बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह लगातार हर मैच में राजस्थान (RR) के लिए पारी का आगाज़ करते हुए बड़ी पारी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. रॉयल्स के इस सफलतापूर्वक आईपीएल सीज़न में बटलर का बहुत बड़ा हाथ है.
जोस ने इस आईपीएल में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.86 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 824 रन बना डाले. वहीं इस साल बटलर ने 151.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं बल्कि पहले और दूसरे क्वालीफायर में भी उन्होंने टीम के लिए 2 बड़ी पारियां खेली थी. आरसीबी के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बटलर ने 60 गेंदों का सामना कर नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. बटलर ने आरआर को फाइनल तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.
2) युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के अनुभवी और घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं आरआर की जर्सी यूज़ी को काफी रास भी आ रही है. चहल का यह अब तक का सबसे सफल सीज़न रहा है.
आपको बता दें कि इस जादुई लेग स्पिनर ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 16 मैचों में 7.92 की ज़बरदस्त औसत से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 26 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं बल्कि चहल ने इस सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैटट्रिक भी ली थी. साथ ही चहल पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर हैं. अगर उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच में एक विकेट भी चटकाया तो, वह आईपीएल 2022 में पर्पल कैप भी जीत जाएंगे. चहल के इस शानदार प्रदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को फाइनल तक पहुंचाने में काफी ज़्यादा सहायता की है.
3) प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (RR) के आईपीएल 2022 में मुख्य तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी सांतवे आसमान पर रहा है. उन्होंने इस साल आईपीएल में अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी और सटीक लाइन और लेंथ से सभी को काफी काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. वहीं कृष्णा ने पॉवरप्ले के साथ-साथ डेथ में भी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है.
क्वालीफायर 2 में आरसीबी के खिलाफ इस गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 22 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अगर नज़र डालें इनके इस साल के आंकड़ों पर तो आईपीएल 2022 में कृष्णा ने अब तक कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.18 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 18 विकेट झटके हैं. इस आईपीएल में प्रसिद्ध आरआर (RR) के विकेट टेकिंग गेंदबाज़ रहे हैं. ऐसे में इनका भी टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा है.