RR को फाइनल में पहुंचा सकते हैं सिर्फ ये 3 खिलाड़ी, फॉर्म में रहना है बेहद जरूरी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Jos Buttler-Yuzvendra Chahal-RR IPL 2022

RR: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का बोलबाला रहा है. टीम ने इस सीज़न अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा है. लीग स्टेज में खेले गए 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज कर राजस्थान ने 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर फिनिश किया है.

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन हार्दिक और मिलर की जोड़ी ने आरआर के किए कराए पर पानी फेर दिया और उनके मुँह से मैच निकालकर ले गए.

हालांकि अब भी आरआर के पास फाइनल में क्वालीफाई करने का एक मौका है. 27 मई को आरआर और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच क्वालीफायर 2 खेला जाएगा. जिसको जीतकर राजस्थान (RR) फाइनल में प्रवेश कर सकती है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं राजस्थान के 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जो टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

1) जोस बटलर

Joss Buttler

इंग्लैंड के आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से आग उगली है. उन्होंने इस सीज़न लगातार एक के बाद एक बड़ी पारियां खेली हैं. राजस्थान के इस सफलतापूर्वक सीज़न में बटलर का अहम योगदान रहा है.

अब तक आईपीएल 2022 में खेले गए 15 मैचों में 51.29 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 718 रन जड़े हैं. जिसमें इनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इसी के साथ वह इस समय ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं. इतना ही नहीं बल्कि बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भी 89 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी.

इस साल आईपीएल के पहले हाफ में बटलर का बल्ला जमकर गरजा था, लेकिन दुसरे हाफ में वह काफी ज़्यादा शांत रहे. ग़ौरतलब है कि पिछले मैच में वह एक बार फिर अच्छी फॉर्म में नज़र आए. जोकि आरआर (RR) के लिए अच्छे संकेत है. ऐसे में वह दूसरे क्वालीफायर में भी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेल सकते हैं.

2) संजू सैमसन

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ संजू सैमसन का भी यह आईपीएल सीज़न काफी ज़बरदस्त रहा है. सैमसन ने भी इस सीज़न टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं. बता दें कि संजू ने इस सीज़न अब तक 15 मैचों में 30.07 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 421 रन जड़े हैं. इस सीज़न सैमसन ने 150 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. साथ ही उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

इतना ही नहीं बल्कि पहले क्वालीफायर में संजू ने 26 गेंदों में 48 रन की इम्पैक्टफुल पारी भी खेली थी. सैमसन इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और वह दूसरे क्वालीफायर में एक और अच्छी पारी खेलकर टीम (RR) को आईपीएल 2022 के फाइनल तक भी ले जा सकते हैं.

3) युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 में अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) की जर्सी खूब रास आ रही है. चहल का यह अब तक का सबसे सफल आईपीएल सीज़न रहा है.

यूज़ी ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इस साल आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा दिया है. चहल के नाम इस सीज़न एक हैटट्रिक भी है. ऐसे में वह इस सीज़न हाइएस्ट विकेट टेकर भी हैं. जिसके चलते उनके पास पर्पल कैप भी उन्हीं के सर पर विराजमान है.

आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में चहल ने 7.70 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 26 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में चहल भी क्वालीफायर 2 में टीम (RR) के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. अगर चहल उस दिन अपनी लय में हुए तो वह अपने दम पर ही विपक्षी टीम के बैटिंग यूनिट को धूल चटा सकते हैं

rajasthan royals Sanju Samson rr Yuzvendra Chahal jos buttler IPL 2022